Tuesday, 20 March 2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 20 मार्च 2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 20 मार्च 2018


•    कैपिटलाइन के आंकड़ों और सालाना रिपोर्टों के विश्लेषण में भारत में सीईओ और कर्मचारियों की सैलरी में इतना अंतर बताया गया – 243 गुना

•    भारत और फ्रांस के मध्य गोवा में आयोजित नौसेनिक युद्धाभ्यास का नाम है – वरुण-2018

•    कविता संग्रह 'अकाल में सारस' के रचयिता का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – केदारनाथ सिंह

•    निदहास ट्रॉफी टी-20 सीरीज में प्रदर्शन के बाद इस गेंदबाज़ को आईसीसी रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है – यजुवेंद्र चहल

•    वह देश जहां आईएस आतंकियों द्वारा 39 भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि की गई है – इराक

•    कर्नाटक के लिंगायत की भांति झारखंड के इस समुदाय ने अलग धर्म की मान्यता दिए जाने के लिए मांग रखी है – सरना

•    सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गये एक निर्णय में इस अधिनियम के तहत अपराध की स्थिति में पब्लिक सर्वेंट की जांच से पहले तत्काल गिरफ्तारी नहीं होगी – एससी/एसटी अधिनियम-1989 

•    ब्रेक्सिट के बाद ट्रांजिशन पीरियड के लिए यूरोपियन यूनियन तथा ब्रिटेन में इतने माह के लिए समझौता किया गया है – 21 माह

•    वह सरकारी ईकाई जिसने हाल ही में एसएटीएच-शिक्षा रोडमैप 2018-2020 जारी किया – नीति आयोग

•    वह देश जहां उबर द्वारा बनाई गई पहली ड्राईवरलेस कार से देश में दुर्घटना हुई है – अमेरिका




No comments:

Post a Comment