करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 19 मार्च 2018
इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• बाज़ार नियामक सेबी ने आयकर जानकारी देने में नियमों का उल्लंघन करने पर मीडिया कंपनी एनडीटीवी पर कितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया है- 10 लाख
• जिस देश ने सांप्रदायिक हिंसा के बाद देशभर में लगाए गए आपातकाल को 18 मार्च 2018 को हटा लिया- श्रीलंका
• जिस देश के अटॉर्नी जनरल ने रोहिंग्या मसले को लेकर म्यांमार की नेता आंग सान सू ची पर मानवता के खिलाफ अपराध का मुकदमा चलाए जाने की वकीलों की मांग खारिज कर दी है- ऑस्ट्रेलिया
• वह बैंक जिसने अपने एटीएम कार्डधारकों को कार्ड ऑन-ऑफ़ करने की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की – एसबीआई
• हाल ही में 7वीं महिला विज्ञान कांग्रेस का इस स्थान पर उद्घाटन किया गया – इंफाल
• हाल ही में इस संशोधन विधेयक के तहत राजनीतिक दलों को विदेशी चंदा मिल सकेगा - फॉरन कॉन्ट्रिब्यूशन (रेग्युलेशन) एक्ट-2010
• वह राज्य जहां सबजेनुस टिलोमेरा जलीय कीटों की नई प्रजाति खोजी गई है – नागालैंड
• वह समुदाय जिसे कर्नाटक सरकार ने अलग धर्म की मान्यता के सुझाव को मंजूरी दी – लिंगायत
• संयुक्त राष्ट्र ने बांग्लादेश में लगभग कितने लाख रोहिंग्या शरणार्थियों की जरूरतों को पूरा करने हेतु 95.1 करोड़ डॉलर अर्थात 6200 करोड़ रुपये की अपील की है- नौ लाख
• जिस बल्लेबाज़ ने श्रीलंका में 18 मार्च 2018 को बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में टी-20 क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गया- रोहित शर्मा
• नैशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2015 से 2016 के बीच देश में बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों में जितने प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है-11%
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जो राज्य देश का सबसे बड़ा बायोमेडिकल कचरा उत्पादक राज्य है- महाराष्ट्र
No comments:
Post a Comment