योगी बुनकर पेंशन योजना उत्तरप्रदेश की जानकारी और व्हाट्सप्प हेल्पलाइन नंबर
मुख्यमंत्री योगी ने उत्तरप्रदेश के बुनकरों के लिए पेंशन योजना की शुरू की है | इस योजना में बुनकरी को 45 वर्ष के होने पर पेंशन दी जाएगा | उत्तरप्रदेश की पूर्व सरकार ने समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना शुरू की गई थी | जिसमे एक परिवार से एक हथकरघा बुनकर को, जो 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो, पेंशन योजना का लाभ प्राप्त होना था | शारीरिक तथा दृष्टि विकलांग हथकरघा बुनकर होने की स्थिति में न्यूनतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी, जिसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी का प्रमाण-पत्र देय होगा आवश्यक था |
अब इस योजना को योगी ने बुनकर पेंशन योजना के रूप में शुरू किया है | अखिलेश सरकार इस योजना के तहत 1 लाख से कम आय वाले लोगो को ही लाभ दिया जा रहा था, लेकिन योगी सरकार ने अधिकतम वार्षिक आय की सीमा को हटा दिया गया है | पूर्व सरकार ने इस योजना का लाभ लेने के लिए 60 वर्ष की सीमा तय की थी, लेकिन अब इस योजना में 45 वर्ष की आयु सीमा कर दी है |
- योगी बुनकर पेंशन योजना की अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सप्प नंबर पर सम्पर्क करे ;
- वेबसाइट : up.bjp.org
Mene farm bhara tha zila yodhyog kendr etah me jama kiya 1saal ho gai abhi tak pensan nhi ayi up etah se hu
ReplyDelete