नमामि गंगे योजना के तहत उत्तरप्रदेश में 100 दिनों में योगी के आदेश द्वारा हर गांव में ओडीएफ
केंद्रीय सरकार ने नमामि गंगे योजना की शुरुआत की है | इस योजना को उत्तरप्रदेश में लागु किया जा रहा है, जिसके अनुसार यूपी में गंगा, रामगंगा और उसकी सहायक नदियों के किनारे बसे गाँवो को शौचालय युक्त बनाया जाएगा | इस योजना के लिए योगी ने पंचायती राज विभाग को आदेश दिया है कि इस योजना के तहत नदियों को दूषित होने से बचाना के लिए कार्य जल्द शुरू होने चाहिए | इस योजना के तहत प्रदेश के 4 जिलों, 40 ब्लॉकों और 8 हजार गाँवो में वर्तमान के 100 दिनों में ओपन डिफिनेशन और ओडीएफ का कार्य तेजी से होना चाहिए | योगी जी के आदेश पर विभाग ने कार्य कि गति को तेज कर दिया है | योगी जी ने इस योजना के कार्य को 2 अक्टूबर, 2018 तक पूरा करने के निदेश जारी किये है और हर गांव में ओडीएफ होने के आदेश दिया है | योगी के आदेश अनुसार गंगा, रामगंगा और उनकी सहायक नदियों को साफ रखने के आदेश दिया है |
उत्तरप्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियो कहा कि नदियों के किनारे बसे गाँवो का डाटा तैयार कर विभाग प्रस्ताव भेजे और प्रस्ताव में शौचालय निर्माण में लगाने वाला बजट का भी जीकर करे | नदी किनारे गांव के प्रधानों और पंचालत प्रतिनिधियों का सम्मलेन कराया जाए | योगी जी का नमामि गंगे योजना के द्वारा मुख्य उद्देश्य, उत्तरप्रदेश को शौचालय युक्त करना और गंगा और रामगंगा नदी को शुद्ध करना है |
नदिओं कि सम्पूर्ण स्वच्छता के लिए पंचायती राज विभाग ने ट्रिगरग स्क्रिप्ट तैयार की है | इस स्क्रिप्ट के तहत पंचायती राज विभाग ने टीम का गठन किया है .
No comments:
Post a Comment