Thursday, 15 March 2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 15 मार्च 2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 15 मार्च 2018


 इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.


•    हाल ही में जिस देश के मंत्रिमंडल ने अपने परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम की राष्ट्रीय नीति को मंजूरी दी है- सऊदी अरब


•    जिस राज्य में एनटीपीसी ने 800 मेगावाट (एमडब्ल्यू) के कुडगी सुपर थर्मल पावर प्लांट की तीसरी इकाई को चालू किया है- कर्नाटक


•    स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु जिस संगठन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन


•    जिस देश में विश्व महासागर शिखर सम्मेलन 2018 संपन्न हुआ है- मेक्सिको


•    जिस नेता को लगातार चौथी बार जर्मनी का चांसलर बनने का अवसर प्राप्त हुआ- एंजेला मर्केल


•    संयुक्त राष्ट्र की ईकाई सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूवशंस नेटवर्क (SDSN) द्वारा प्रकाशित ग्लोबल हैप्पीनेस रिपोर्ट-2018 में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-133


•    जिस देश ने हाल ही में रूस के 23 राजनयिकों को निष्कासित करने का निर्णय लिया- ब्रिटेन


•    जिस विमान कम्पनी का ट्विटर अकाउंट हाल ही में हैक कर लिया गया- एयर इंडिया


•    अमेरिका के उस राज्य का क्या नाम है जहां मृत्युदंड के लिए नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल किया जायेगा- ओकलाहोमा


•    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में जिस देश में विश्व हिंदी सचिवालय इमारत का उद्घाटन किया- मॉरिशस


•    विश्व बैंक के अनुसार, सर्वाधिक जीएसटी दर के मामले में 115 देशों में भारत जिस स्थान पर है- दूसरे


•    लंदन के बाद जिस शहर में स्थित मैडम तुसाद म्यूज़ियम में भी अभिनेता शाहरुख खान का मोम का पुतला लगाया जाएगा- दिल्ली




No comments:

Post a Comment