करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 16 मार्च 2018
इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• भारत को विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के ऊर्जा संक्रमण सूचकांक (एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स) की 114 देशों की सूची में जो स्थान मिला है-78वां
• जिस विधानसभा ने 15 मार्च 2018 को सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया जिसके तहत 12 साल या उससे कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म के अभियुक्तों को मृत्युदंड का प्रावधान है- हरियाणा
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिस वर्ष तक यूरिया सब्सिडी योजना को जारी रखने को मंजूरी दी है-2020
• फीफा द्वारा 15 मार्च 2018 को जारी विश्व रैंकिंग में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-99वां
• हाल ही में वैज्ञानिकों ने क्लोन प्रौद्योगिकी द्वारा पहली बार इस नस्ल की भैंस के बच्चे का जन्म कराने में सफलता का दावा किया है – असमिया
• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने भारत में लगाई गई जीएसटी व्यवस्था को विश्व की सबसे जटिल टैक्स व्यवस्थाओं में से एक बताया है – विश्व बैंक
• हाल ही में विजडन ने इन्हें वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है – के एल राहुल
• वह देश जिसने हाल ही में 19 रुसी व्यक्तियों तथा पांच रूसी संगठनों पर रोक लगाई – अमेरिका
• वह देश जिसने हाल ही में सिख विवाह नियमन विधेयक पारित कर दिया – पाकिस्तान
• वर्ल्ड वाइड कॉस्टत ऑफ लिविंग-2018 सर्वे में विश्व के सबसे सस्ते शहर की सूची में पहले स्थान पर है – दमिश्क
• पटियाला (पंजाब) की एक अदालत ने 2003 में गैर-कानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजने के मामले में गायक दलेर मेहंदी को जितने साल की सज़ा सुनाई- दो साल
• रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.3% और 2019-20 के लिए जितने प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है-7.5%
No comments:
Post a Comment