Wednesday, 14 March 2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 14 मार्च 2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 14 मार्च 2018



इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.


•    जिस राज्य सरकार ने 13 मार्च 2018 को बताया कि सरकारी कॉलेजों में अगले सत्र से छात्रों के लिए यूनीफॉर्म लागू करने संबंधी आदेश को वापस ले लिया गया है- राजस्थान सरकार


•    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज( एनएसई) ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही का परिणाम घोषित करने में असफल रहने को लेकर जितने कंपनियों पर जुर्माना लगाया है-24


•    रन एडम स्पोर्ट्स ने जिस विश्व शतरंज चैम्पियन को अपना खेल विशेषज्ञ और ब्रांड दूत नियुक्त किया है- विश्वनाथन आनंद


•    केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल फरवरी तक जिस देश के सेना ने 134 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है- पाकिस्तानी सेना



•    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रेक्स टिलरसन को हाल ही में विदेश मंत्री पद से हटाकर उनके स्थान पर इसे नियुक्त किया – माइक पॉम्पियो


•    ब्लैक होल तथा बिंग बैंग थ्योरी के बारे में बताने वाले महान वैज्ञानिक जिनका हाल ही निधन हो गया – प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग


•    वह देश जिसने हाल ही में पाकिस्तान और चीन को चाबहार परियोजना में शामिल होने का आमंत्रण भेजा है – ईरान


•    पंजाब नेशनल बैंक घोटाले से सबक लेते हुए आरबीआई ने हाल ही में इस बैंक सुविधा पर रोक लगाने की घोषणा की – एलओयू


•    हाल ही में भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) ने इस सरकारी संस्था के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये – भारतीय रिज़र्व बैंक


•    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा इन्हें हाल ही में सीआईए प्रमुख के पद हेतु चयनित किया गया – जीना हास्पेल


•    जिसने टीबी उन्मूालन शिखर सम्मे्लन 'द दिल्ली एंड टीबी समिट' का उद्घाटन किया है- नरेंद्र मोदी


•    भारत ने जिस अफ्रीकी देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए- मॉरिशस





No comments:

Post a Comment