करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 05 जनवरी 2018

इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• भारत और जिस देश के बीच ‘ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन’ एमओयू को स्वीकृति प्राप्त हुई है- ब्रिटेन
• जिस देश ने 04 जनवरी 2018 को पाकिस्तान से सभी प्रकार के सुरक्षा सहयोग को निलंबित करने की घोषणा की है- अमेरिका
• रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइज़ी द्वारा आईपीएल 2018 के लिए जितने करोड़ रुपये में रिटेन होने के साथ विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं- 17 करोड़ रुपये
• रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों और एटीएम मैन्युफैक्चरर्स से इस मूल्य वर्ग के नोट के लिए एटीएम में बदलाव करने हेतु निर्देश जारी किये – 200 रुपये
• थाईलैंड के विदेश मंत्री जिनके साथ हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुलाकात की - डॉन प्रमुद्विनाई
• अनाज और चीनी की पैकेजिंग इस पदार्थ में करने हेतु सरकार ने हाल ही में निर्देश जारी किए हैं – पटसन
• स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संस्था के साथ मिलकर पहला ऑनलाइन ऑन्कोलॉजी पाठ्यक्रम आरंभ किया – टाटा मेमोरियल सेंटर
• राष्ट्रीय राजमार्ग की भांति भारत में इस मार्ग पर पहले राष्ट्रीय जलमार्ग के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गयी - हल्दिया-वाराणसी
• हाल ही में भारतीय रेल ने इस राज्य में 100 साल पुराना पुल महज सात घंटे में तैयार कर दिया – उत्तर प्रदेश
• जिस देश ने पाकिस्तान को धार्मिक स्वतंत्रता का गंभीर उल्लंघन करने वाले देशों की विशेष निगरानी सूची में डाल दिया है- अमेरिका
• कैबिनेट ने तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और जिस देश के बीच एमओयू को मंजूरी दी है- इजरायल
• केंद्र सरकार ने ई-वीजा पर आए क्रूज पर्यटकों को बायोमेट्रिक नामांकन से जिस वर्ष तक छूट प्रदान की है- 2020
No comments:
Post a Comment