ई-अस्पताल योजना उत्तरप्रदेश के लाभ व ऑनलाइन आवेदन करें
उत्तरप्रदेश की राज्य सरकार ने मरीजों को सुविधाए प्रदान करने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में “ई-हॉस्पिटल योजना” शुरू की थी, जिसके बाद सरकार में अब “मेरा अस्पताल योजना” की शुरुआत की है | यह मेरा अस्पताल योजना सरकार ने उन 30 हॉस्पिटल में शुरू की है, जहां पर ई-हॉस्पिटल योजना जारी है | जानकारी के अनुसार, मेरा अस्पताल योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है इस बात की पुष्टि राम मनोहर लोहिया अस्पताल के निर्देशक डॉ. डीएस नेगी ने किया है
मेरा अस्पताल योजना :
इस मेरा अस्पताल योजना में इंटरेक्टिव वाइस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) मरीजों से अस्पताल में मिल रहे इलाज और अन्य सुविधाओं की जानकारी फ़ोन पर फीडबैक लेगी | इस योजना में एक टीम का संगठन किया जाएगा, जो अस्पताल में भर्ती मरीज की शिकायतों को सुन कर उन्हें सुविधा देंगे और सुविधाओं से संतुष्टि न मिलने पर संतुष्टि प्रदान करेंगे |
डॉ. डीएस नेगी के मुताबिक, योजना के तहत मरीज को अपना ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के समय अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा | जिसको पंजीकरण की पर्ची पर लिखे नंबर को कंप्यूटर ऑपरेटर मेरा अस्पताल योजना के पोर्टल पर फीड कर देंगे, जिससे इंटरेक्टिव वाइस रिस्पांस सिस्टम द्वारा मरीज से फ़ोन कर अस्पताल की सुविधाओं के बारे में जानकारी लेंगे | योजना के अंर्तगत फ़ोन करने पर मोबाइल पर एक नंबर बटन दबाने पर मरीज की संतुष्टि की जानकारी प्राप्त होगी और असंतुष्ट होने पर दो नंबर बटन दबाने पर जानकारी प्राप्त होगी |
मेरा अस्पताल योजना को उत्तरप्रदेश के 30 अस्पतालों में लागू किया जाएगा, जिनमे से पहले स्थान पर लखनऊ के लोहिया फिर सिविल और बाद में बलरामपुर हॉस्पिटल में लागू किया जाएगा | इस योजना को शुरू करने के लिए कुछ शहर के अस्पतालों का चयन किया गया है; जैसे कि :
- लखनऊ
- आगरा
- आजमगढ़
- बरेली
- बस्ती
- फैजाबाद
- गोण्डा
- गोरखपुर
- झांसी
- मिर्जापुर
- मुरादाबाद
- इलाहाबाद
- बांदा
- कानपुर नगर
- मेरठ
- अलीगढ़
- सहारनपुर
- वाराणसी के जिला और अन्य अस्पताल आदि |
ई-अस्पताल योजना से लाभ :-
इस ई-अस्पताल योजना के तहत अस्पताल के सभी कार्य ऑनलाइन किये जाएंगे जैसे कि;
- रजिस्ट्रेशन
- पर्चा बनवाने
- विशेषज्ञ चिकित्सक से अपॉइंटमेंट
- ब्लड बैंक
- ओपीडी से मरीजों की भर्ती
- डिस्चार्ज
ई-अस्पताल योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन :-
इस योजना का लाभ लेने के लिए केंद्रीकृत द्वारा जारी नेशनल हेल्थ मिशन की वेबसाइट ehospital.nic.in पर लॉग इन कर आधार या मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवा सकते है |
योजना में रजिस्ट्रेशन फीस भी ऑनलाइन जमा कर रसीद प्रिंट की जा सकेगी और अस्पताल के काउंटर से भी रसीद निकलवाई जा सकती है |
योजना के अंतर्गत होने वाले उपचार की जानकारी व मरीजों के उपचार के लिए सुझाव वेबसाइट से मिलेंगे|
योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद मरीज़ को रेफर करने पर मेडिकल जांच रिपोर्ट व डॉक्टर का पर्चा साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी |
मेरा अस्पताल ऐप्प को अपने में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर ‘क्लिक’ करे :-
No comments:
Post a Comment