Monday, 12 March 2018

उत्तरप्रदेश ई-अस्पताल योजना

e-hospital-scheme-Uttar-Pradesh
  1. रजिस्ट्रेशन
  2. पर्चा बनवाने
  3. विशेषज्ञ चिकित्सक से अपॉइंटमेंट
  4. ब्लड बैंक
  5. ओपीडी से मरीजों की भर्ती
  6. डिस्चार्ज

ई-अस्पताल योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन :-

इस योजना का लाभ लेने के लिए केंद्रीकृत द्वारा जारी नेशनल हेल्थ मिशन की वेबसाइट ehospital.nic.in  पर लॉग इन कर आधार या मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवा सकते है |

योजना में रजिस्ट्रेशन फीस भी ऑनलाइन जमा कर रसीद प्रिंट की जा सकेगी और अस्पताल के काउंटर से भी रसीद निकलवाई जा सकती है |

योजना के अंतर्गत होने वाले उपचार की जानकारी व मरीजों के उपचार के लिए सुझाव वेबसाइट से मिलेंगे|

योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद मरीज़ को रेफर करने पर मेडिकल जांच रिपोर्ट व डॉक्टर का पर्चा साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी |


मेरा अस्पताल ऐप्प को अपने में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर ‘क्लिक’ करे :-

No comments:

Post a Comment