Monday, 12 March 2018

उत्तरप्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना

भाग्यलक्ष्मी योजना उत्तरप्रदेश – बीपीएल परिवार की बेटियों को दिए जाएंगे 50000 रुपये




उत्तरप्रदेश में लड़कियों के लिए भाग्यलक्ष्मी योजना की शुरुआत की है | इस योजना के तहत गरीब परिवार में लड़की के जन्म लेने पर पुत्री को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे और माता को 5100 रुपये दिए जाएंगे | इस योजना का वुमन वेलफेयर डिपार्टमेंट द्वारा ब्लूएपरिणत तैयार करवाया जा चुका है | सरकार की योजना अनुसार, बहुत जल्द इस योजना को कैबिनेट के सामने मजूरी के लिए रखा जाएगा | इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की गरीब परिवार के लोग लड़कियों को बोझ न समझे और बेटी के जन्म पर गर्व व हर्ष होगा | इस योजना को कुछ भागो में विभाजित किया गया है, जैसे- जैसे पुत्री की आयु बढ़ती जाएगी, वैसे- वैसे पैसा माता- पिता को दे दिया जाएगा |

भाग्यलक्ष्मी योजना उत्तरप्रदेश :-

  • इस भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत लड़की की देखभाल के लिए उसको जन्म के समय 50 हजार रुपये का बॉन्ड दिया जाएगा, इससे राज्य के सेक्स रेशो में सुधार आएगा |
  • इस योजना में बीपीएल और 2 लाख तक की सालाना आय वाले परिवारों को शामिल किया जा रहा है |
  • योजना में बॉन्ड के साथ एफडी का विकल्प भी दिया जाएगा |

भाग्यलक्ष्मी योजना में लाभ :

कक्षारुपये
जन्म के समय50000
6th3 हजार रुपये
8th5 हजार रुपये
10th7 हजार रुपये
12th8 हजार रुपये

No comments:

Post a Comment