Monday, 12 March 2018

कन्यादान योजना

उत्तरप्रदेश में सीएम योगी की कन्यादान योजना और छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत


उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुसूचित जनजाति/ सनुचित जाति कि लड़कियों कि शादी के लिए “अनुदान योजना” को “सामूहिक विवाह योजना” के नाम से शुरू करने के विचार है | इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे कि लड़कियों कि शादी दहेज रहित हो पाएंगी | इस योजना का नाम बदलकर कन्यादान योजना भी रखा जा सकता है | योगी जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य की सभी योजनाएँ, केंद्रीय योजनाएँ भारत सरकार की योजनाओं से जोड़ने पर केंद्रीय सरकार से धन मिलने में आसानी होगी |

छात्रवृत्ति योजना यूपी :-

यूपी में मुख्यमंत्री ने अनुसूचित व सामान्य जाति के विद्यार्थियों के लिए लागू छात्रवृत्ति योजना में कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए है | इस योजना में योगी के आदेश अनुसार विमुक्त जातियों-भर और कोरी आदि को भी शामिल करने के लिए कहा गया है | योगी जी ने इस योजना में अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना को लागू कर मौजूदा नियमावली में संशोधन करने के निर्देश दिए है |
वर्तमान में, वर्ष 2017-18 में छात्रवृत्ति मास्टर डाटा को भी अपडेट करने के आदेश दिए गए है | अत्याचार उत्पीड़न के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता को देने से यह सुनिश्चित किया जाएगा, कि इसका कही दुरुपयोग तो नहीं हो रहा है |

No comments:

Post a Comment