Monday, 12 March 2018

एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा

एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा उत्तरप्रदेश योगी की नई योजना और विशेषता

Image result for एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा उत्तरप्रदेश योगी की नई योजना और विशेषता

उत्तरप्रदेश की पूर्व समाजवादी एम्बुलेंस सेवा को अब गंभीर मरीजों के लिए “एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा (एएलएस)” के नाम से शुरू कर दिया है | इस योजना को 13 अप्रैल, 2017 में मुख्यमंत्री योगी द्वारा 5 कालिदास मार्ग पर एएलएस शाम को लगभग 4 बजे हरी झंडी दिखाई | इस योजना में योगी के आदेश अनुसार राज्य के सभी जिलों में 2-2 एम्बुलेंस उपलबध करवाई जाएगी | इन एम्बुलेंस में सभी आधुनिक सुविधाएँ दी जाएगी | इन एम्बुलेंस में ICU से सम्बंधित सभी सुविधाएँ होंगी ताकि गंभीर मरीज को दूर के अस्पतालों तक समय पर पहुंचाया जा सके | योगी ने बताया की इस योजना के लिए केन्दिर्य सरकार धन प्रदान करेगी और इस योजना को संचालित रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी होगी |

एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा उत्तरप्रदेश :-

उत्तरप्रदेश में एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा को कल से शुरू कर दिया गया है | इस योजना में राज्य के 75 जिलों में 150 एम्बुलेंस शुरू की जाएंगी | इन एम्बुलेंस सेवा का उद्देश्य सुदूर ग्रामो में गगम्भीर मरीजों को समय पर प्राथमिक उपचार के साथ अस्पताल पहुंचाया जा सके, इसके लिए एम्बुलेंस में ICU से सम्बंधित सभी आधुनिक उपकरण से युक्त किया गया है | यह एम्बुलेंस मरीजों के लिए चलता-फिरता ICU अस्पताल होगा |
इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य यह है क्योकि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का आभाव है और इसीलिए यह योजना राज्य में शुरू की गई है | यूपी में कुछ योजनाए इसलिए शुरू नहीं की गई थी कि इन सब योजनाओ का श्रेय नहीं प्राप्त हो जाए |

एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा कि विशेषता :-

  • इस योजना के तहत राज्य में सभी जिलों में 2-2 एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई जाएंगी |
  • इस योजना का निशुल्क लाभ केवल गंभीर मरीज को ही मिलेगा |
  • यह एम्बुलेंस सभी मुख्यालयों में उपलब्ध होंगी और एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक ले जाने का काम करेगी |
  • इस सेवा का लाभ लेने के लिए CMO, डायरेक्टर या डॉ. से परमिशन लेनी होगी |
  • इस योजना के अंतर्गत एम्बुलेंस सेवा गंभीर मरीजों जैसे : हार्ट की प्रॉब्लम, डिलीवरी, नवजात शिशु या किसी भी अति गंभीर मरीज को लाभ मिलेगा |
  • एएलएस एम्बुलेंस सेवा में आपातकालीन कि स्थिति के लिए वेंटिलेटर कि सुविधा दी गई है |
  • एम्बुलेंस वैन के अंदर एक आटोमेटेड एक्सटर्नल डिफेबरीलेटर डिवाइस लगाई गई है |
  • और साथ ही, इसमें एक मल्टी पैरा मॉनिटर डिवाइस लगाई गई है |

No comments:

Post a Comment