करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 29 दिसंबर 2017

. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• जिस देश में समुद्री कचरे को लेकर 'गार्बेज आपातकाल' घोषित किया गया है जिसके तहत कई लोकप्रिय बीच समेत करीब छह किलोमीटर के समुद्र तट पर आपातकाल लग गया- इंडोनेशिया
• मिसाइल से मिसाइल नष्ट करने की स्वदेशी क्षमता हासिल करने वाला भारत जो देश बना- चौथा
• जिसने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और उसकी सहयोगी कंपनियों की संपत्तियों के लिए अधिग्रहण की घोषणा की है- रिलायंस जियो
• नेपाल ने माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई संयुक्त रूप से मापने की जिस देश की पेशकश खारिज की- भारत
• जिस देश के पूर्व कप्तान ऐलिस्टर कुक ने एक टेस्ट में सर्वाधिक रनों की पारी खेलकर नाबाद रहने का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है- इंग्लैंड
• ताइवान ने पासपोर्ट पर गलती से ताइपेई के ताओयुआन इंटरनैशनल एयरपोर्ट के बजाय वॉशिंगटन डलेस इंटरनैशनल एयरपोर्ट की फोटो छपने के चलते जितने लाख पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं- दो लाख
• हरियाणा की निशानेबाज़ अनीसा सैयद ने राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में नया नैशनल रिकॉर्ड बनाते हुए महिला वर्ग के 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का यह पदक जीता- स्वर्ण पदक
• रेल मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय में इस क्षेत्र की श्रेणियों में व्यापक संशोधन किया - रेलवे स्टेशनों की श्रेणियां
• वह अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन जिसने विश्व के सबसे बड़े स्पेस टेलिस्कोप के निर्माण की घोषणा की – नासा
• मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों का संरक्षण) कानून के तहत इस मुद्दे को लेकर लोकसभा में विधेयक पारित किया गया – ट्रिपल तलाक
No comments:
Post a Comment