करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 15 दिसंबर 2017

इसमें मुक्त व्यापार समझौता, एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• मालदीव और जिस देश के बीच हाल ही में मुक्त व्यापार समझौता हुआ- चीन
• दिल्ली सरकार द्वारा जीबी पंत अस्पताल में दिल्ली वालों को जितने प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव किया गया हैं- 50%
• वह देश जो बारूदी सुरंग प्रतिबंध संधि से जुड़ने वाला 163वां देश बना- श्रीलंका
• केंद्र सरकार हाल ही में दागी सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों के जल्द निपटारे हेतु जितने स्पेशल कोर्ट का गठन करेगी- 12
• एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ युवा बॉक्सर के रूप में जिसे चुना गया है- सचिन सिवाच
• नीरज वोरा का हाल ही में निधन हो गया है. वे जिस क्षेत्र से जुड़े थे- अभिनय एवं निर्देशन
• फेडरल रिजर्व ने 13 दिसंबर 2017 को लिए गए फैसले में ब्याज दरों में जितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है- 0.25%
• महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में पिछड़े वर्गों के लिए नॉन-क्रीमीलेयर की सीमा को बढ़ाकर जितने लाख किया है- 8 लाख
• एशियन डवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष 2017-18 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान सात प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है- 6.7 प्रतिशत
• भारत और जिस देश ने 14 दिसम्बर 2017 को जल संसाधन, सड़क और समुद्री क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौतों पर हस्तानक्षर किये- मोरक्को
• जिस देश ने राष्ट्रीय एफएम चैनलों का प्रसारण बंद करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है- नॉर्वे
No comments:
Post a Comment