करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 11 दिसंबर 2017

इसमें नोबेल शांति पुरस्कार, भारतीय सेना आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• भारत में डीएनए फिंगरप्रिटिंग के जनक कहे जाने वाले विद्वान का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – लालजी सिंह
• केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बीमारी के निदान के लिए पोलियो उन्मूलन की तर्ज पर घर-घर तक उपचार की पहुंच बनाने हेतु एक राष्ट्रव्यापी अभियान आरंभ किया – क्षय रोग (टीबी)
• वह व्यक्ति/संस्था जिसे वर्ष 2017 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया – आईकैन
• वह राज्य जिसमें ‘द मिलेनियर्स फार्मर्स स्कूल’ नामक जागरुकता अभियान आरंभ किये जाने की घोषणा की गयी – उत्तर प्रदेश
• वह देश जिसकी महिला सेना को भारतीय सेना द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा – अफगानिस्तान
• एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी का नाम – प्रदीप यादव
• वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का नाम जिन्होंने एयर इंडिया के चेयरमैन के तौर पर चार्ज संभाल लिया – प्रदीप सिंह खरोला
• जिस राज्य सरकार ने देश के सबसे स्वच्छ तीर्थ स्थल के रूप में कामख्या मंदिर को तैयार करेगी- असम
• केंद्र सरकार ने जिस राज्य में एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र की स्थापना हेतु 75 करोड़ रुपये की मंजूरी दी- मेघालय
• संयुक्त राष्ट्र ने जिस देश की राजधानी के रूप में येरुशलम की अमेरिकी मान्यता को खारिज किया- इजरायल
• भारत ने कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जर्मनी को 2-1 से पराजित करते हुए जो पदक जीता- कांस्य पदक
• जिस शहर में 11 से 12 दिसंबर 2017 को आसियान-भारत संपर्क शिखर सम्मेलन आयोजित होगा- नई दिल्ली
• दक्षिण कोरिया, जापान और जिस देश ने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों के कार्यक्रम के कारण बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच संयुक्त मिसाइल खोज अभ्यास शुरू किया है- अमेरिका
• जिस बैंक ने लोगों को बैंक खातों में होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं के प्रति सचेत करने हेतु एसएमएस अभियान तथा मिस्ड कॉल हेल्पलाइन की शुरआत की है- भारतीय रिजर्व बैंक
• अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस विश्वभर में जिस तारीख को मनाया जाता हैं- 11 दिसम्बर
No comments:
Post a Comment