Thursday, 9 November 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में:9 नवम्बर 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में:9 नवम्बर 2017



Current-Affairs-in-a-Line-24-October-2017



•    वह पुरुष खिलाड़ी जिसने राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल वर्ग में ख़िताब जीता - एच एस प्रणॉय

•    वह महिला खिलाड़ी जिसने राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल वर्ग में ख़िताब जीता – साइना नेहवाल

•    वह देश जिसमें एक इंस्टीट्यूट ने नासा से साझेदारी की है, जिसके तहत चंद्रमा जैसे वातावरण में 17 दिनों हेतु छह लोगों को एक कृत्रिम अंतरिक्षयान में बंद किया गया है- रूस

•    भारत और विश्व बैंक ने जिस प्रदेश की शिक्षा योजना के लिए 119 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए- ओडिशा

•    जिस देश के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक ही मैच की दोनों पारियों में हैट-ट्रिक लगाते हुए इतिहास रच दिया है- ऑस्ट्रेलिया

•    भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर टी-ट्वेंटी सीरीज जीती है. तीन मैचों की इस श्रृंखला का मैन ऑफ़ द सीरीज जो खिलाड़ी रहा- जसप्रीत बुमराह

•    वह संस्थान जिसने हाल ही में 'निर्भय' का सफल उड़ान परीक्षण किया है- डीआरडीओ

•    बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जिसने यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अंग्रेजी पुस्तक 'गीता रिविजेटेड' का लोकार्पण किया- लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन

•    राजनाथ सिंह ने हाल ही में आयोजित द्वीप विकास एजेंसी की बैठक की अध्यक्षता की, द्वीप विकास एजेंसी की यह जो बैठक है- दूसरी

•    भारत का द्वितीय प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सहायता केन्द्र (टीआईएससी) जिस शहर में स्थापित किया गया- चेन्नई

•    यूनेस्को ने चेन्नई को रचनात्मक शहरों की सूची में शामिल किया, चेन्नई के जिस क्षेत्र में विशेषता की संज्ञा प्रदान की गई- संगीत क्षेत्र

•    ओडिशा के जिस शहर में देश का पहला हथियार संग्रहालय बनाया गया- चांदीपुर 

•    इन्हें हाल ही में कर्नाटक के डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया है - नीलमणि एस. राजू

•    वह प्रतिनिधि जो हाल ही में अमेरिका के चुनावों में जीत हासिल करने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं – डानिका रोम

•    वह देश जहां हाल ही में 145 मिलियन वर्ष पुराने स्तनपायी पूर्वज के जीवाश्म की खोज की गयी – ब्रिटेन

No comments:

Post a Comment