करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में:8 नवम्बर 2017
• वह शहर जिसमें हाल ही में प्रदूषित धुंध के कारण इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया – दिल्ली
• भारत सरकार द्वारा नवंबर 2017 में भौगोलिक संकेतक का टैग प्राप्त करने वाली वस्तुओं की संख्या – सात
• महाराष्ट्र बैंक ने कोष की सीमांत लागत पर ब्याज दर (एमसीएलआर) में जितने प्रतिशत की कटौती की है- 0.05%
• हाल ही में केंद्रीय वित्त सचिव के रूप में जिसे नियुक्त किया गया- हसमुख अधिया
• केंद्र सरकार ने एनटीपीसी के ऊंचाहार प्लांट हादसे की जांच हेतु जिनकी अध्यक्षता में एक समिति गठित की है- पीडी सिवाल
• भारत ने गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप का अंत जितने पदकों की जीत के साथ किया है- 20
• जिस बैंक ने आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिए किए जाने वाले लेन-देन को 01 नवंबर से नि:शुल्क कर दिया है- एचडीएफसी बैंक
• अमेरिका में न्यूजर्सी के होबोकेन शहर के मेयर पद हेतु भारतीय अमेरिकी ने जीत प्राप्त की, उसका नाम है- रवींद्र भल्ला
• भारत ने संयुक्त राष्ट्र साझेदारी कोष में जितने डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की- 10 करोड़
• गूगल ने हाल ही में जिसके सम्मान में डूडल बनाकर सम्मान दिया, जिन्हें कथक क्वीन भी कहा जाता है- सितारा देवी
• जिस देश में घने कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया- चीन
• ऑन लाइन कैब सेवा प्रदाता जिस कम्पनी ने माइक्रोसाफ्ट के साथ समझौता किया- ओला
• वह राज्य जिसकी शिक्षा योजना के लिए वर्ल्ड बैंक से 11.9 करोड़ डॉलर का लोन लिया गया – ओडिशा
• ट्विटर ने ट्वीट के 140 कैरेक्टर की लिमिट को समाप्त करते हुए अब इतने कैरेक्टर में ट्वीट करने की सुविधा दी है – 280 कैरेक्टर
• भारत सरकार द्वारा ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाएं मुहैया कराने के लिए आरंभ की गयी परियोजना का नाम – भारतनेट
No comments:
Post a Comment