करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में:7 नवम्बर 2017
• कज़ाकिस्तान ने साल 2025 तक अपना नाम रूसी लिपि से बदलकर जिस लिपि में करने की योजना बनायी है- लैटिन
• दो साल या उससे भी अधिक समय तक निष्क्रिय रहने के कारण केंद्र सरकार द्वारा अब तक जितने लाख कंपनियों को बंद कर दिया गया- 2.24 लाख
• शहरी यातायात चुनौतियों और उनके हल पर चर्चा करने हेतु निम्न में से जो शहर तीन दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा- हैदराबाद
• जिस प्रदेश की सरकार ने राज्य के किसानों को सौर ऊर्जा चलित सोलर फीडर्स की सहायता से सस्ती बिजली उपलब्ध कराएगी- महाराष्ट्र
• जिस खिलाड़ी ने दिल्ली गोल्फ क्लब में चौथे और अंतिम दौर में चार अंडर 68 के स्कोर के साथ पैनासोनिक ओपन गोल्फ टूर्नामेंट जीत लिया- शिव कपूर
• वह अभिनेता जिसको 05 नवंबर 2017 को थियेटर में उनके योगदान हेतु प्रतिष्ठित विष्णुदास भावे पुरस्कार से सम्मानित किया गया- मोहन जोशी
• वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 में भारत सरकार और पतंजलि के बीच जितने करोड़ रुपये की एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए- 10,000 करोड़
• वह स्थान जिसे सार्वजनिक साइकिल साझा करने के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ गैर-मोटर चालित परिवहन पुरस्कार’ प्राप्त हुआ है – मैसूर
• चीन द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित किये गये नेविगेशन सेटेलाईट का नाम है - बेईदोऊ-3
• भारत का वह राज्य जहां हाल ही में युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का लोगो और शुभंकर जारी किया गया – असम
• भारतीय रेलवे द्वारा स्वर्ण परियोजना के तहत इस रूट पर पहली ट्रेन चलाई गयी – दिल्ली से काठगोदाम
• पैराडाइज पेपर्स से जुड़े मामलों की जांच हेतु सरकार द्वारा पुनर्गठित बहु-एजेंसी समूह का प्रमुख बनाया गया है - सीबीडीटी अध्यक्ष
• एक रिपोर्ट के अनुसार तीन वर्षो में लोकसभा में सांसदों की औसत उपस्थिति जितने प्रतिशत दर्ज की गई- 81
• रेल मंत्रालय ने विलंब से चलने वाली ट्रेनों के बारे में एसएमएस के माध्यम से जानकारी देने की सुविधा शुरू की, यह सुविधा जिन ट्रेनों में प्रदान की जाएगी- राजधानी, शताब्दी, तेजस और गतिमान
• राज्यों के विद्युत मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन बिहार के जिस शहर में में आयोजित किया जा रहा है- राजगीर
No comments:
Post a Comment