करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 23 नवम्बर 2017

• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के बीच सीमा शुल्कन मामलों में सहयोग के लिए मंजूरी दी- फिलिपींस
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में आतंकवाद के सभी रूपों और संगठित अपराध से निपटने के क्षेत्र में भारत और जिस देश के बीच सहयोग हेतु एक समझौते पर हस्तापक्षर करने के लिए अपनी मंजूरी दी है- रूस
• केन्द्रज सरकार ने देश के जितने महानगरों में महिलाओं हेतु सुरक्षित शहर संबंधी व्या पक योजना तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है- आठ
• भारत का वह राज्य जिसके वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने डब्ल्यूसीडी योजनाओं के सुचारु पालन हेतु जेंडर बजट प्रकोष्ठ बनाए जाने की घोषणा की – महाराष्ट्र
• वह राज्य जिसमें हाल ही में “भवान्तर भुगतान योजना” शुरू की गई – मध्य प्रदेश
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्याक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस वित्तत आयोग के गठन हेतु मंजूरी प्रदान की – 15वां
• भारतीय नेवी में बतौर पायलट शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी का नाम है – शुभांगी स्वरुप
• जिम्बाब्वे में रॉबर्ट मुगाबे के उत्तराधिकारी के रूप में यह राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे - एमर्सन नांगाग्वा
• क्वाक्यूरेली सायमंड्स द्वारा हाल ही में जारी ब्रिक्स देशों के शीर्ष 20 विश्वविद्यालयों में भारत के विश्वविद्यालय शामिल हैं – चार
• वह बैंक जो एसएमएस भेजने के मामले में देश का सबसे बड़ा बैंक है- भारतीय स्टेट बैंक
• भारत और जिस देश के बीच निर्धारित और चार्टर्ड उड़ानों के चालक दल के सदस्यों के वीजा मुक्त प्रवेश की आम घोषणा को लागू करने पर सहमत हुए हैं- रूस
• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे ने 37 वर्ष के अपने शासन के बाद पद से त्यागपत्र दे दिया है- ज़िम्बाब्वे
• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 21 नवम्बर 2017 को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम जिस स्थान पर है- पहला
• जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने 22 नवम्बर 2017 को उज्जैन में रानी पद्मावती की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की- मध्य प्रदेश
• वह देश जिसने हाल ही में न्यू कैलेडोनिया में स्व-शासन जनमत संग्रह की योजना बनाई – फ्रांस
No comments:
Post a Comment