करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 22 नवम्बर 2017

• वह स्थान जहां वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ हिमालयन जियोलॉजी के वैज्ञानिकों ने 8000 वर्ष पुराने जलवायु चक्र को समझने में सफलता प्राप्त की – केदारनाथ
• वह मिशन जिसके लिए नासा ने हाल ही में सुपरसोनिक पैराशूट का सफल परीक्षण किया – मंगल ग्रह मिशन (2020)
• हाल ही में केरल और लक्षद्वीप द्वीप समूह हेतु तीन दिन का तटीय सुरक्षा अभ्यास शुरू हो गया है. इस अभ्यास का नाम है- सागर कवच
• रक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में जिस शहर में इंटरनेशनल कमिटी ऑफ मिलिट्री मेडिसिन का 42वां विश्व सम्मलेन आयोजित किया गया- नई दिल्ली
• हाल ही में भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी जिस एड्स अनुसंधानकर्ता प्रोफेसर को एचआईवी एवं किशोरों हेतु यूएनएड्स का विशेष राजदूत नियुक्त किया गया- क्वारराइशा अब्दुल करीम
• जिस स्टेशन पर 19 नवंबर 2017 को भारत की सबसे बड़ी अत्याधुनिक इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग (ईआई) प्रणाली चालू की गई है- खड़गपुर
• स्विस ब्रोकरेज क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट के मुताबिक जितने फ़ीसदी भारतीय आबादी के पास 6.5 लाख से कम संपत्ति हैं- 92 फ़ीसदी
• फोर्ब्स के मुताबिक, जिस देश की मॉडल केंडल जेनर 2017 में दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मॉडल बन गई हैं- अमेरिका
• जिस देश की बल्लेबाज़ बेथ मूनी एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच (महिला-पुरुष) में सर्वाधिक चौके लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं- ऑस्ट्रेलिया
• वह देश जिसने उत्तर कोरियाई परमाणु कार्यक्रम की फंडिंग रोकने हेतु तीन चीनी कंपनियों और उत्तर कोरियाई शिपिंग कंपनियों व जहाज़ों पर प्रतिबंध लगा दिया हैं- अमेरिका
• वह देश जिसके द्वारा हाल ही में तीन दूर संवेदी उपग्रह प्रक्षेपित किये गये – चीन
• वह देश जिसने इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ फतह की घोषणा की – ईरान
• भारतीय रेल द्वारा अगले पांच वर्षों में डीजल इंजन को पूरी तरह समाप्त करके इस प्रकार के इंजन लाने की बात कही गयी – बिजली आधारित इंजन
• अंग्रेजी शासन काल के दौरान भारत की पहली डॉक्टर बनने वाली महिला जिनके सम्मान में हाल ही में गूगल ने डूडल बनाया – रुक्माबाई
• वह शहर जिसमें सार्वजनिक परिवहन की बसों में कॉफ़ी से बसें चलाई गईं – लंदन
No comments:
Post a Comment