करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में:20 नवम्बर 2017

• पिछले 37 वर्ष से सत्ता पर काबिज जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति जो हाल ही में इस्तीफ़ा देने पर सहमत हो गये – रॉबर्ट मुगाबे
• इन्हें हाल ही में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया – ए पी माहेश्वरी
• जिस देश ने हाल ही में खेल गतिविधि के रूप में योग अभ्यास की मंजूरी दी है- सऊदी अरब
• ए शरथ कमल और जी सथियान ने स्वीडन ओपन में जो पदक जीता- कांस्य पदक
• अमित धनकर और मौसम खत्री ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
• जिस शहर में वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन - 2017 आयोजित किया जाएगा- हैदाराबाद
• जिस पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री को इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा- मनमोहन सिंह
• जिस बीमारी के इलाज हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय ने दवा की दैनिक खुराक व्यवस्था लागू की है- टीबी
• पहलवान संदीप यादव पर डोप टेस्ट में विफल रहने के बाद जितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है- चार साल
• पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर जो बनें- विराट कोहली
• इन्हें हाल ही में टाटा लिटरेचर लिटरेचर लाइव! लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया – गिरीश कर्नाड
• वर्ष 2017 की विश्व सुंदरी प्रतियोगिता जीतने वाले भारतीय सुंदरी का नाम – मानुषी छिल्लर
• ताजा रैंकिंग के अनुसार भारत प्रति व्यक्ति जीडीपी की सूची में कौन सा स्थान है? – 126वां
• नासा द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित किया गया अगली पीढ़ी का मौसम पूर्वानुमान उपग्रह - जेपीएसएस-1
• रायगंज सीट से लोकसभा सांसद रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जिनका हाल ही में निधन हो गया – प्रियरंजन दासमुंशी
No comments:
Post a Comment