Tuesday, 14 November 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 14 नवम्बर 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में:14 नवम्बर 2017

Current-Affairs-in-a-Line-24-October-2017


• भारत की प्रथम 'एयर डिस्पेंसरी' देश के इस क्षेत्र में स्थापित की जाएगी जो एक हेलीकॉप्टर में स्थित होगी – पूर्वोत्तर क्षेत्र

• उबर इंडिया पॉलिसी प्रमुख का नाम जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया - श्वेता राजपाल कोहली

• राष्ट्रपति ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2017 का उद्घाटन किया, संख्या के अनुसार यह मेला है-  37वां 

• जिस देश ने योग को खेल का दर्जा प्रदान किया- सऊदी अरब 

• गंगा सफाई हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस देश की सरकार के साथ समझौता किया- नीदरलैंड 

• बंगाल की जिस प्रसिद्ध मिठाई को ज्योग्राफिकल इंडिकेशन यानी जी आई पंजीकरण प्रदान किया गया- रसगुल्ला

• आस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार जिस प्रकार के व्यायाम से उम्र बढ़ने के साथ याददाश्त में भी सुधार होता है- एरोबिक

• जिस देश की पूर्व संस्कृति मंत्री ऑद्रे अजोले को यूनेस्को का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है- फ्रांस

• वह भारतीय शहर जिसमें एशियन बैंकर्स एसोसिएशन (एबीए) के 34वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है- मुंबई

• हाल ही में जिस देश के पूर्व प्रधानमंत्री कीर्ति निधि बिष्ट का निधन हो गया है- नेपाल

• जिस राज्य में 600 साल पुराने एक मंदिर में की गयी खुदाई में ‘पंचलोहा’ से बनी 14 प्रतिमाएं मिली हैं- तमिलनाडु

• भारत ने 13 नवम्बर 2017 को जिस देश के साथ चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए- फिलीपींस

• राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अब वैष्णो देवी की यात्रा के लिए एक दिन में अधिकतम इतने लोगों को अनुमति दी जाएगी – 50 हजार

• वह देश जिसकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां उनके नाम पर बनाए गये चावल अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया – फिलीपिंस

• वह खिलाड़ी जिसे एटीपी वर्ल्ड टूर द्वारा विश्व का नंबर-1 खिलाड़ी घोषित किया गया – राफेल नडाल

No comments:

Post a Comment