Sunday, 22 October 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 23 अक्टूबर 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 23 अक्टूबर 2017 



राष्ट्रीय 

  • प्रधानमंत्री मोदी ने इस राज्य में 'रोल ऑन, रोल ऑफ (रो-रो)' नौका सेवा (फेरी सर्विस) के पहले चरण का शुभारंभ किया - गुजरात
  • इस राज्य की सरकार ने पुलिस नियंत्रण कक्षों के आधुनिकीकरण के लिए 400 करोड़ रुपये की परियोजना को अंतिम रूप दिया - महाराष्ट्र 
  • इस राज्य की सरकार ने राज्य स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) के तहत सभी महाविद्यालयों के संकाय सदस्यों को स्टार्टअप स्थापित करने के उद्देश्य से अध्ययन अवकाश देने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है - केरल
  • 22 अक्टूबर 2017 को सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ ने इस शहर में शहीदों के लिए-हाफ मैराथन का आयोजन किया - नई दिल्ली 
  • महाराष्ट्र सरकार वर्ष 2018 की शुरुआत में आपातकालीन सभी नंबरों को इस नंबर से स्थानांतरित कर रही है - 112 

अंतर्राष्ट्रीय 

  • आसियान रक्षा मंत्रियों की मीटिंग-प्लस (एडीएमएम-प्लस) बैठक 23-24 अक्टूबर को इस देश में आयोजित होगी - फिलीपींस 
  • नई दिल्ली में 14 और 15 नवंबर, 2017 को आयोजित होने वाले प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन के 23 वें संस्करण के लिए इस देश को भागीदार देश के रूप में चुना गया है - कनाडा
  •  इस देश ने अपने पहले कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस) मंत्री को नियुक्त किया - संयुक्त अरब अमीरात

 खेल 

  • यह डब्ल्यूडब्ल्यूई में शामिल होने वाली पहली अरब महिला बनीं - शादिया बसिसो 
  • विलियम जेम्स जोसेफ लोम्बार्डी इस खेल से संबंधित थे - शतरंज 

व्यक्ति विशेष 

  • इस पर्यावरणीय वैज्ञानिक को ‘पायनियर इन इन्वायरमेंटल’ श्रेणी में ब्लू प्लैनेट पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया गया है - हंस जोआचिम स्केलेन्हुबर
  •  सीपीआई-एम के पूर्व सांसद जिनका अक्टूबर माह में निधन हो गया - अमल दत्ता 
सामान्य ज्ञान 


    • राज्यसभा टीवी का आरम्भ इस वर्ष में हुआ था - 2011
    •  प्रसार भारती का गठन इस वर्ष में हुआ था - 1997 
    • भारत में दूरदर्शन प्रसारण का प्रारम्भ इस वर्ष में शुरू हुआ - 1959
    • टिहरी बांध पर बने हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में इस देश ने शुरूआती तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया था - यूएसएसआर
    • कोयना हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट इस राज्य में बनाया गया है - महाराष्ट्र

    No comments:

    Post a Comment