करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 18 अक्टूबर 2017
राष्ट्रीय
- यह पायनियर परियोजना महालनोबिस नेशनल क्रॉप फोरकास्ट सेंटर (एमएनसीएफसी) द्वारा रिमोट सेंसिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग कर कार्यान्वित की जा रही है - 'चमन'
- भारत और इस देश के बीच पहली बार तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास 'इंद्र-2017' आयोजित किया जा रहा है - रूस
- इस राज्य के मंत्रिमंडल ने 16 अक्तूबर 2017 को औद्योगिक वृद्धि और आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिये नई औद्योगिक और व्यापार विकास नीति-2017 को मंजूरी दे दी - पंजाब
- इस प्राधिकरण ने नई पहल ‘इंडियन फूड रिकवरी एलायंस (आईएफआरए)’ का उद्घाटन किया- भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई)
- इस देश के रोल्पा जिले और भारत की राजधानी नई दिल्ली के बीच सीधी बस सेवा 16 अक्टूबर 2017 को शुरू हो गई - नेपाल
अंतर्राष्ट्रीय
- विनिर्माण उद्योग, शिक्षा और लोकोपकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इन एनआरआई उद्योगपति को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है - लॉर्ड स्वराज पॉल
- इस देश की राजधानी मोगादिशू में बम विस्फोट से 300 लोग मारे गए – सोमालिया
- निकोलस मादुरो ने इस देश के चुनावों में जीत दर्ज की – वेनेजुएला
खेल
- डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए साइन की जाने वाली पहली भारतीय महिला - कविता देवी
- भारत की सेलेना सेल्वाकुमार ने इस देश में जूनियर एवं कैडेट टेबल टेनिस में तीन स्वर्ण जीते – मिस्र
व्यक्ति विशेष
- विस्तारा के नव नियुक्त सीईओ - लेस्ली थेंग
- हाउस ऑफ लॉर्ड्स के डिप्टी स्पीकर (उपाध्यक्ष) का पद ग्रहण करने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति - लार्ड स्वराज पॉल
- भारतीय मूल का ब्रिटेन में सबसे कम उम्र का करोड़पति - अक्षय रूपारेलिया
सामान्य ज्ञान
- एसबीआई को इस वर्ष में स्थापित किया गया था - 1955
- भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की स्थापना इस अधिनियम के अन्तर्गत की गयी - खाद्य सुरक्षा तथा मानक अधिनियम 2006
- यह देश दुनिया में सब्जियों और फलों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है - भारत
- अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस इस तारीख को मनाया जाता है - 17 अक्टूबर
No comments:
Post a Comment