करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 17 अक्टूबर 2017
![Current-Affairs-in-a-Line-October-16-2017](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiWqksrY11JD2NpOMLgSb1zO9TxpYygcuFMOuzEL6kpHNr5fCTeAOqaMZmNOWjvNW2dCOfPS85RW52E1zvHMGsNsBxasjRk0qdnDKrGbjxpB_sKfF03zq3ffhzIKcMXlFWc7I9erDT6r4o/s640/upsarkariexams.+current+affairs+pic.png)
राष्ट्रीय
- भारत ने बांग्लादेश और इस देश के साथ बीबीआईएन मोटर समझौते के कार्यान्वयन पर काम करना शुरू कर दिया है - नेपाल
- मंत्रियों के समूह (जीओएम) के स्थापित होने बाद जीएसटी संरचना योजना (कम्पोजीशन स्कीम) को अधिक प्रभावी बनाने के लिए इस समूह ने अपनी पहली बैठक इस शहर में आयोजित की - नई दिल्ली में
- इस आईआईटी ने मनुष्यों की तरह सीख सकने वाली एल्गोरिदम विकसित की - मद्रास
अंतरराष्ट्रीय
- पाकिस्तान और इस देश ने सीमा सुरक्षा में सुधार को बढ़ावा देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये - ईरान
- बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल(बीबीआईएन) मोटर वाहन समझौते को इस देश में जन और संसदीय समर्थन प्राप्त नहीं हुआ - भूटान
- इस तूफान की वजह से ब्रिटिश द्वीपों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है – ओफेलिया
- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अक्टूबर महीने में इस देश के नागरिकों हेतु वीजा जारी करने पर प्रतिबन्ध की घोषणा की है - उत्तर कोरिया
खेल
- भारत के पहले ओलंपिक तैराक का 15 अक्टूबर 2017 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में निधन हो गया। इनका नाम है - शमशेर खान
- ग्रीस ओलंपिक की पोल वॉल्ट विजेता को यूरोपियन एथेलेटिक्स गोल्डन ट्रैक्स-2017 की महिला श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार दिया गया है। इनका नाम है - इकातेरिनी स्टेफनिडी
- इस महिला टेनिस खिलाड़ी ने प्रतिबंध समाप्ति के बाद टियांजिन ओपन ख़िताब जीता है - मारिया शारापोवा
- नेत्रहीनों के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इस शहर में किया जाएगा - मुंबई
- इस खिलाड़ी ने शंघाई मास्टर्स के रूप में अपने करियर का 27वां मास्टर्स खिताब जीता है - रोजर फेडरर
- यूरोपियन एथेलेटिक्स गोल्डन ट्रैक्स-2017 की पुरुष श्रेणी में इस देश के भाला फेंक विश्व चैम्पियन जोहान्स वेट्टर को सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट का खिताब दिया गया - जर्मनी
व्यक्ति विशेष
- मोशन पिक्चर अकैडमी ने इस दिग्गज निर्माता को बोर्ड से निलंबित किया - हार्वी वाइंस्टीन
- रोबोसॉफ़्ट टेक के नव नियुक्त सीईओ का नाम है - रवि तेजा
- उच्चतम न्यायालय ने इस दलित लेखक और बुद्धिजीवी की विवादास्पद किताब ‘पोस्ट हिंदू’ इंडिया’ के अनुवादित अंश ‘सामाजिका स्मगलर्लु कोमाटोल्लू’ (वैश्य सामाजिक तस्कर हैं) पर प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया - कांचा इलैया
- यह डब्ल्यूडब्ल्यूई में जगह पाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं हैं - कविता देवी
सामान्य ज्ञान
- ईरान और पश्चिमी एशिया में सबसे अधिक आबादी वाला शहर - तेहरान
- भारत ने इस वर्ष में उप-क्षेत्रीय परिवहन परियोजना के तहत बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल (बीबीआईएन) मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर किए थे - 2015
- अल्फागो की सफलता के पीछे एक विशेष पद्धति है जिसे यह कहा जाता है - डीप रिइन्फोर्समेन्ट लर्निंगइंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के तहत इतने रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाता है - 10 लाख
No comments:
Post a Comment