Monday, 9 April 2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 09 अप्रैल 2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 09 अप्रैल 2018


•    जिस सेना द्वारा गगनशक्ति-2018 अभ्यास आयोजित किया गया- भारतीय वायु सेना


•    जिस देश के राष्ट्रपति ने 'कैच एंड रिलीज' पॉलिसी को खत्म करने के लिए ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- अमेरिका


•    जिसने सिंगस मुकाबलों में अपनी शानदार जीत के साथ भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टेबल टेनिस टीम इवेंट का स्वर्ण पदक दिला दिया- मनिका बत्रा


•    बेलमोंट शूटिंग सेंटर में आयोजित पुरुषों की जितने मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में जीतू राय ने स्वर्ण पदक जीता-10 मीटर


•    भारतीय शूटर मनु भाकर ने 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल ईवेंट में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक


•    जिस राज्य में भारत का पहला बहुउद्देशीय ‘वन धन विकास केंद्र’ स्थापित किया गया है- छत्तीसगढ़


•    जिस देश ने मध्य पूर्व क्षेत्र के पहली बार महिलाओं के लिए राष्ट्रीय सेवा की घोषणा की है- कतर


•    टाटा केमिकल्स ने सिलिका का कारोबार करने वाली एलायड सिलिका का जितने करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने का निर्णय किया है-123 करोड़ रुपये


•    ब्रेन डेड मामलों पर फैसला लेने के लिए मानक दिशानिर्देश यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर अपनाने वाला देश का पहला राज्य जो बना- केरल


•    भारतीय निशानेबाज़ मेहुली घोष ने कॉमनवेल्थ गेम्स में संयुक्त रिकॉर्ड बनाकर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जो पदक जीता है- रजत पदक


No comments:

Post a Comment