करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 06 अप्रैल 2018
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा न्यूज पोर्टल और मीडिया वेबसाइटों के नियमन हेतु इतने सदस्यों की एक समिति का गठन किया है – 10
क्रूड स्टील अथवा कच्चा इस्पात उत्पादन करने के मामले में भारत का विश्व में स्थान है – दूसरा
कॉमनवेल्थ गेम्स में 69 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय वेटलिफ्टर का नाम है – दीपक लाठेर
अमेरिका द्वारा लगाए गये प्रतिबंधों के बावजूद भारत इस देश से एयर डिफेन्स मिसाइल सिस्टम खरीदने की तैयारी में है - रूस
‘उड़ान-आरसीएस’ योजना के तहत 21वें हवाई अड्डे के रूप में एयरपोर्ट पर परिचालन शुरू हो गया – पठानकोट
वह विभाग जिसके आन्तरिक समूह का गठन किया गया है जो अत्यधिक धनाड्य लोगों के कर/लोन अदायगी संबंधी मामलों की जांच करेगा – केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
वह महिला भारोत्तोलक जिसने कॉमनवेल्थ गेम्स में 53 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता – संगीता चानू
स्कॉटलैंड यार्ड के आतंकवाद विरोधी प्रमुख के रूप में इस भारतीय मूल के व्यक्ति को नियुक्त किया गया – नील बसु
वह स्थान जहां हाल ही में जंग-ए-आजादी स्मारक बनाया गया है – करतारपुर
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जिनके खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी का आदेश दिया – लूला दा सिल्वा
No comments:
Post a Comment