करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 05 मार्च
2018
इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने जिस देश की ओलंपिक सदस्यता बहाल कर दी है- रूस
• सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 28 फरवरी 2018 को डीडी और एआईआर के कर्मचारियों के वेतन के लिए जितने करोड़ रुपये का फंड जारी कर दिया है- 208 करोड़ रुपये
• भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया और विनोद कुमार ओमप्रकाश ने एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में अपनी-अपनी वज़न कैटेगरी में जो पदक जीता- कांस्य पदक
• जिस देश के स्पिनर राशिद खान 19 वर्ष, 165 दिन की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान बन गए- अफगानिस्तान
• कृष्णा कुमारी जिस देश में सीनेटर (राज्यसभा सांसद) चुनी जाने वालीं पहली हिंदू महिला बन गई हैं- पाकिस्तान
• असम सरकार ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (आफ्स्पा) के तहत राज्य को 28 फरवरी से जितने महीनों के लिए 'अशांत क्षेत्र' घोषित कर दिया है- 6
• जिस राज्य की महिला टीम ने राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप 2018 ट्रॉफी जीती है- महाराष्ट्र
• भारतीय पहलवानों ने किर्गिस्तान में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जितने पदक जीते हैं- 8
• हाल ही में जिस बॉलीवुड अभिनेता ने यूके में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार जीता है- शत्रुघ्न सिन्हा
• जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में जिस शिकायत निवारण हेल्पलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है- राबता
No comments:
Post a Comment