Friday, 30 March 2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 29 मार्च 2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 29 मार्च 2018

•    हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी की गयी बेसलाइन रैंकिंग में जिस जिले को सबसे पिछड़ा जिला बताया गया- मेवात

•    इसरो द्वारा सेना की संचार व्यवस्था में सहायता के लिए जो सेटेलाईट प्रक्षेपित किया गया- GSAT-6A

•    बॉल टैम्परिंग विवाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को यह सज़ा सुनाई है- एक वर्ष का प्रतिबंध

•    फोर्ब्स द्वारा जारी 30 अंडर 30 एशिया 2018 सूची में कुल जितने लोगों को शामिल किया गया है जिनमें से सर्वाधिक 65 लोग भारतीय हैं-300


•    जिस देश के वैज्ञानिकों ने मानव शरीर में एक नए अंग 'इंटरस्टिसम' की खोज का दावा किया है जो त्वचा के ठीक नीचे, नसों, धमनियों, मांसपेशियों के बीच ऊतकों, पाचन तंत्र और मूत्र प्रणाली के आसपास हो सकता है- अमेरिका


•    जिस देश की नौसेना ने आतंकी संगठन लिट्टे के एक जहाज़ समेत कई बुलेटप्रूफ वाहनों को अपने पश्चिमी तट पर समुद्री गहरे क्षेत्र में डुबा दिया है- श्रीलंका


•    जिस मशहूर फिल्म निर्देशक को 65 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की केंद्रीय समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया- शेखर कपूर


•    भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) ने 28 मार्च 2018 को अपने जितने लेनदार बैंकों के साथ एकमुश्त समाधान समझौते पर हस्ता क्षर किए- आठ


•    चीन ने जिस देश के साथ ब्रह्मपुत्र और सतलुज नदियों के पानी संबंधी आंकड़े साझा करने पर सहमति जताई है- भारत

•    हाल ही में जिस नोबल शांति पुरस्कार विजेता ने उन पर हुए आतंकी हमला होने के छह वर्ष बाद अपने देश का दौरा किया- मलाला यूसुफ़ज़ई


•    हाल ही में जिस देश ने घोषणा की कि वह ब्रह्मपुत्र और सतलज नदियों को लेकर सूचनाओं की साझेदारी बहाल करेगा- चीन

•    उत्तर प्रदेश में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का नाम अब यह लिखें जाने का फैसला लिया गया- डॉ. भीमराव “रामजी” आंबेडकर


No comments:

Post a Comment