Friday, 23 March 2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 23 मार्च 2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 23 मार्च 2018


•    जिस देश के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने देश में लगा आपातकाल 45 दिनों बाद खत्म कर दिया- मालदीव

•    ऑस्ट्रेलिया में जारी जूनियर शूटिंग विश्व कप में भारतीय निशानेबाज़ एलेवेनिल वैलारीवन ने 1 दिन में जितने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं-2

•    बीसीसीआई ने 22 मार्च 2018 को टीम इंडिया के जिस तेज गेंदबाज को मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच के बाद क्लीन चिट देते हुए उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड बी (3 करोड़ रुपए) ऑफर किया- मोहम्मद शमी


•    जिस राज्य में नितिन गडकरी ने अंतर्देशीय नौका सेवाओं का उद्घाटन किया- गोवा


•    जिस राज्य सरकार ने कटहल को अपना आधिकारिक फल घोषित कर दिया- केरल

•    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद जिसे नियुक्त करने की घोषणा की- जॉन आर. बोल्टन


•    वर्ल्ड ट्रैवल ऐंड टूरिज़्म काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अभी दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी पर्यटन अर्थव्यवस्था है और जिस वर्ष तक यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी पर्यटन अर्थव्यवस्था बन सकती है-2028

•    जिस समाजसेवी ने 23 मार्च 2018 को केंद्र सरकार के खिलाफ लोकपाल, किसान समस्या और चुनाव सुधार समेत कई मुद्दों को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया- अन्ना हज़ारे

•    जिस देश के राष्ट्रपति ने चीन से करीब $60 अरब तक के आयात पर शुल्क लगाने के प्रस्ताव वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- अमेरिका


•    दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने 2018-19 वित्त वर्ष के लिए जितने करोड़ रुपये का पहला 'ग्रीन बजट' पेश किया-53,000 करोड़ रुपये


No comments:

Post a Comment