Monday, 12 March 2018

उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना उत्तरप्रदेश 

Chief-Minister-Gramodyog-Yogri-Yojna-Uttar-Pradesh

उत्तरप्रदेश के खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने “मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना” कि शुरुआत की है | यूपी की यह योजना100 दिनों के लिए शुरू की गई है | इस योजना के अंतर्गत राज्य के युवाओ को प्रशिक्षित कर रोज़गार करने के काबिल बनाया जाएगा | इस योजना में कई नई इकाइयों का चयन किया जा सकता है | इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओ को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदनकर्त्ता का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चयन समिति द्वारा किया जाएगा |

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना :-

इस मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की शुरुआत उत्तरप्रदेश के खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने की है | इस योजना के तहत युवाओ, महिलाओ तथा अन्य चयनित वर्गों को प्रशिक्षण देकर रोज़गार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएँगी | यह योजना 100 दिनों के लिए शुरू की गई है | इस योजना में ऑनलाइन आवेदन-पत्र जमा कराना होगा | इस ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए इच्छुक आवेदकों के लिए आवेदन करने की 15 मई, 2017 तक करना होगा तथा 30 जून, 2017 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लाभार्थियों क चयन किया जाएगा और 15 जुलाई, 2017 को लक्ष्य के डेढ़ से दो गुना तक आवेदन पत्रो का प्रेषण संबन्धित सेवा क्षेत्र की बैंकों को वित्तपोषण किया जाएगा |

इस मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में ग्रामीण क्षेत्रो के 18 से 50 वर्ष तक आयु के शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति आवेदन कर सकते है | इस योजना में समस्त राजस्व ग्राम एवं बीस हजार तक की आबादी के शहरी क्षेत्रों में 10 लाख रू० तक की उत्पादन एवं सेवा आधारित परियोजनाए स्थापित कर सकते है |

No comments:

Post a Comment