Saturday, 9 December 2017

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) भर्ती 332 कांस्टेबल (फायर) के पद के लिए जल्द आवेदन करे।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) भर्ती 332 कांस्टेबल          (फायर) के पद अंतिम तिथि 11 जनवरी 2018

  • पद नाम – कांस्टेबल (फायर)
  • पद संख्या – 332
  • वेतनमान – 21700-69100/- प्रति माह

आवेदन के लिए योग्यता
  • आयु सीमा (11.01.2018 को ) – न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष
  • शैक्षिक योग्यता  – उम्मीदवार को 12 वीं पास होना चाहिए। विज्ञान विषय या समकक्ष योग्यता से मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से
  • चयन प्रक्रिया – चयन शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), भौतिक क्षमता परीक्षण (पीईटी), लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा पर आधारित होगा।

आवेदन शुल्क
  • समान्‍य /ओबीस‍ी के लिए – Rs. 100/-
  • एससी / एसटी / लिए – Rs. 00/-
(एसबीआई चालान / ऑनलाइन भुगतान / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्‍यम से )

आवदेन की प्रक्रिया 
इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.cisfrectt.in  के माध्यम से ऑनलाइन 11.12.2017 से 11.01.2018 तक कर सकते हैं। इसके बाद लिंक अक्षम कर दिया जाएगा। (अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें)

  • ऑनलाइन आवेदन का लिंक –
   11.12.2017 केे बाद  www.cisfrectt.in  पर होगा 

महत्वपूर्ण तिथियां
  • ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि – 11.12.2017
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 11.01.2018
  • एसबीआई में शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि – 13.01.2018




No comments:

Post a Comment