करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 8 दिसंबर 2017

• वह भारतीय बैंक जिसने हाल ही में अपनी 1200 से ज्यादा शाखाओं के ब्रांच कोड और आईएफएससी कोड सहित कई चीजें बदलने की घोषणा की – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
• भारत का वह धार्मिक पर्व जिसे यूनेस्को ने 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर' के रूप में मान्यता प्रदान की – कुंभ मेला
• इन्हें हाल ही में यूएनएड्स के विशेष दूत के रूप में नियुक्त किया गया है - प्रोफेसर कुरैशा अब्दुल करीम
• भारत और जिस देश के बीच हाल ही में स्वास्थ्य क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए हैं- क्यूबा
• सशस्त्र सेना झंडा दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 07 दिसंबर
• केंद्र सरकार ने वीरता पुरस्कार विजेता सशस्त्र बल कर्मियों को मिलने वाली राशि को जितने गुना बढ़ा दिया है- दोगुना
• जिस देश की 'एविओर' एयरलाइंस को यूरोपीय संघ के आसमान में उड़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया है- वेनेजुएला
• डोप टेस्ट में फेल होने के बाद अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद को आईसीसी ने जितने साल के लिए बैन लगाया है- एक साल
• केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार जिस नदी की सफाई व घाटों के नवीनीकरण हेतु घरेलू कंपनियों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों और उद्योगपतियों ने 1,500 करोड़ रुपये खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई है- गंगा
• राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने हिमाचल प्रदेश के जिस शहरों में 1700 से अधिक होटलों, लॉज और ठहरने के स्थानों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया- कुल्लू एवं मनाली
• कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने जितने पुराने खातों को एक साथ मौजूदा यूनिवर्सल खाता संख्या (यूएएन) से जोड़ने की सुविधा शुरू की है- 10
• सीबीडीटी ने आधार लिंक कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर की है – 31 मार्च 2018
• वह स्थान जहां हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन किया – नई दिल्ली
• वह देश जिसने हाल ही में समलैंगिक शादियों को अधिकारिक मान्यता दिए जाने हेतु पार्लियामेंट में विधेयक पारित किया – ऑस्ट्रेलिया
• भारत के इतने राज्यों में हिन्दुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा दिए जाने हेतु तीन सदसीय समिति का गठन किया गया – आठ राज्य
No comments:
Post a Comment