करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 22 दिसंबर 2017

• इस महिला खिलाड़ी को हाल ही में वर्ष 2017 हेतु सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के ख़िताब से सम्मानित किया गया - एलिस पेरी
• वह बाज़ार जागरुकता संबंधी विधेयक जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में मंजूरी प्रदान की - उपभोक्ता संरक्षण विधेयक
• संयुक्त राष्ट्र में भारत सहित इतने देशों ने अमेरिका द्वारा येरुशलम को इज़राइल की राजधानी बनाए जाने के विरोध में वोट दिया – 128
• हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में भारत का स्थान है – 105वां
• इन्हें हाल ही में हिंदी भाषा के लिए वर्ष 2017 का साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया – रमेश कुंतल
• वह देश जिसने 103 साल बाद प्रथम विश्वयुद्ध में लापता पनडुब्बी खोज निकाली – ऑस्ट्रेलिया
• वह देश जिस पर नए तेल प्रतिबंधों के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान किया जायेगा – उत्तर कोरिया
• वह भारतीय अर्थशास्त्री जिसने हाल ही में यह घोषणा की कि भारत वर्ष 2030 तक 7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा – बिबेक देबरॉय
• देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कसंल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) ने इस कंपनी के साथ अब तक की सबसे बड़ी आउटसोर्सिंग डील की है – नीलसन
• वह राज्य जिसने 187 वर्ष पुराने बाबूघाट को संवारने का निर्णय लिया है – पश्चिम बंगाल
No comments:
Post a Comment