करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 19 दिसंबर 2017


• भारत ने वुशु सांदा एशियाई कप में जितने पदक जीते- 10
• भारत ने दिसंबर 2017 में निम्न में से जिस देश को हराकर तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती है- श्रीलंका
• भारत के पहले सामाजिक लेखा परीक्षा कानून की शुरुआत जिस शहर में किया गया- मेघालय
• यूएस नैशनल ट्रैवल एंड टूरिज़्म ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2017 के पहले छह महीनों में अमेरिका जाने वाले भारतीयों की संख्या में करीब जितने प्रतिशत की कमी दर्ज की गई- 13
• फाइनेंस और कारोबारी मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग और जिस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने मिलकर विश्व का पहला 24/7 ग्लोबल सोशल न्यूज़ नेटवर्क टिकटॉक शुरू किया है- ट्विटर
• 18 दिसम्बर 2017 को आए विधानसभा चुनावों के नतीजों में बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस को हराकर वापसी कर ली है और जिस राज्य में लगातार छठी बार जीत दर्ज की है- गुजरात
• भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में जिस स्थान पर हैं- पांचवें
• जिस देश के नियामकों ने 14 दिसम्बर 2017 को नेट न्यूट्रैलिटी कानून को वापस ले लिया है, जिसमें इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के लिए सभी तरह की सामग्री को समान रूप से उपलब्ध कराना अनिवार्य था- अमेरिका
• जिस शहर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीबीआरएन आपात स्थिति से निपटने हेतु 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ- कोलकाता
• एमआई 8 ‘प्रताप’ हेलिकॉप्टरों को रिटायर करने हेतु जिस शहर में एक समारोह आयोजित किया गया- बेंगलुरु
• जिसने जोहानिसबर्ग में राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता- सुशील कुमार
• पी.वी. सिंधू ने दुबई वर्ल्ड सुपर-सीरीज फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में जो पदक जीता- रजत पदक
No comments:
Post a Comment