करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 1 दिसंबर 2017

• भारतीय मूल की महिला नेता का जो अमेरिका की पहली महिला सिख मेयर बनीं- प्रीत डिडबल
• हाल ही में जिस खिलाड़ी ने क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया- मार्को मरैस
• दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर तिमाही) में जीडीपी ग्रोथ रेट बढ़कर हो गई है- 6.3 फीसदी
• भारतीय रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, रेल आरक्षण केंद्रों पर जिस मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक होंगे-भीम
• भारत ने हाल ही में जिस देश के साथ कृषि और पादप स्वउच्छमता के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- इटली
• निम्नलिखित में से जिस सरकारी विभाग ने हाल ही में महिला उद्यमियों की सहायता हेतु महिला प्रकोष्ठ बनाने की घोषणा की-नीति आयोग
• हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाये गये विश्व एड्स दिवस-2017 का विषय क्या था-एवरीबडी काउंट्स
• तालिबानी आतंकियों ने हाल ही में पाकिस्तान के जिस शहर में हमला किया जिसमें 12 लोग मारे गए-पेशावर
• ‘अजेय वारियर 2017’ निम्न में से क्या है-युधाभ्यास
• 28 से 30 नवंबर तक चली ग्लोबल आंत्रप्रेन्योर समिट भारत के जिस शहर में संपन्न हुई- हैदराबाद
No comments:
Post a Comment