Thursday, 30 November 2017

मुखबिर योजना

भ्रूण हत्या को रोकने के लिए मुखबिर योजना उत्तरप्रदेश में शुरू




उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुखबिर योजना को 24 जून 2017 को शुरू किया था  । इस योजना के तहत बेटियों को जन्म लेने से रोकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। योजना के तहत कन्या भ्रूण हत्या की जानकारी देने वाले को सरकार की ओर से 2 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

 इस योजना को राज्य के निजी अस्पताल व अल्ट्रासाउंड सेंटरो में शुरू किया गया है | इस योजना में 42 अल्ट्रासाउंड सेंटर व 101 पंजीकृत नर्सिंग होम पर चोरी छिपे नजर रखेंगे | सरकारी अस्पताल व निजी अस्पतालों को मिलाकर प्रत्येक माह करीब 7 से 8 हजार गर्भवती महिलाओं की जांचें होती हैं | प्रदेश में लिंग जांच करने की सूचना पर तत्कालीन जिलाधिकारी ने इसकी गोपनीय जांच वर्ष 2012 में लखनऊ की टीम से कराई थी |

सरकार द्वारा मुखबिर योजना शुरू करने से विभाग को औेर बल मिला है, हालांकि आदेश अभी ओरल हैं, जैसे ही लिखित आदेश मिलता है, इसे प्रभावी ढंग से लागू कराया जाएगा | इस योजना को लिंग अनुपात में वृद्धि के लिए शुरू किया गया है | उत्तरप्रदेश में संचालित यह योजना राजस्थान में भी शुरू की गई है | इस योजना में भ्रूण हत्या को रोकने के लिए कार्रवाई की जाएगी | उत्तरप्रदेश में भ्रूण हत्या के बहुत से मामले सामने आए है |




No comments:

Post a Comment