करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक
• देशभर में गुरू नानक जयंती हर्षोल्लारस के साथ मनाई गई, गुरू नानक देव की यह जयंती है - 548वीं
• राष्ट्रीय राजधानी में ‘वर्ल्ड फूड इंडिया’ में जितने करोड़ के निवेश की सहमति बनी- 68 हजार करोड़
• गुरुग्राम की पहली महिला मेयर का नाम जिन्हें निर्विरोध चुना गया- मधु आजाद
• तीन दिवसीय वर्ल्ड फूड इंडिया मेले और प्रदर्शनी में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल की मौजूदगी में जितने सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये गये - 13
• शहरी यातायात चुनौतियों और उनके हल पर चर्चा हेतु तीन दिवसीय सम्मेलन जहाँ आयोजित किया जाएगा - हैदराबाद
• जिन्ना की एकमात्र संतान का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – दीना वाडिया
• केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एक हलफनामे के अनुसार मोबाइल नंबर को इस तिथि तक आधार से लिंक कराना जरुरी किया गया – 06 फरवरी 2018
• पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने 01 नवम्बर 2017 को निजी क्षेत्र के अंशधारकों हेतु अधिकत उम्र सीमा 60 से बढ़ाकर जितने वर्ष कर दी - 65 वर्ष
• एसोचैम और ईवाई के संयुक्त अध्ययन में सामने आया है कि विश्व के कुल कुपोषित बच्चों की संख्या का जितना फीसदी केवल भारत में है - पचास फीसदी
• वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स में भारत जितने स्थान पर है - 108वें
• नैसकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष जिस देश में 1000 से अधिक स्टार्टअप शुरू हुए हैं जिसके बाद यह दुनिया का तीसरा सबसे अधिक स्टार्टअप वाला देश बन गया है - भारत
• फोर्ब्स की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में पहली बार जिस देश की प्रथम महिला (मेलानिया ट्रंप) को शामिल नहीं किया गया है- अमेरिका
• साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने देश का सर्वोच्च सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार वर्ष 2017 हेतु जिस लेखिका का चयन किया गया- कृष्णा सोबती
• ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख पद पर जिसे नियुक्त किया - जेरोम पावेल
• वह संस्था जिसने हाल ही में महत्वपूर्ण निर्णय देते हुए कहा कि पत्राचार पाठ्यक्रमों के माध्यम से टेक्निकल एजुकेशन प्रदान नहीं की जा सकती- सर्वोच्च अदालत
• अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स द्वारा जारी विश्व की शक्तिशाली महिलाओं की सूची मे जितनी भारतीय महिलाओं को सम्मिलित किया गया- पांच
• ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में जो पदक जीता- रजत पदक
• भारत और कजाखस्तान के मध्य आयोजित किये जाने वाले दूसरे संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम है – प्रबल दोस्तकी
• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कामकाजी महिलाओं में 66 प्रतिशत महिलाएं अवैतनिक कार्य करती हैं – विश्व आर्थिक मंच
• सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सभी चार पहिया वाहनों पर इस नाम के टैग को लगाया जाना अनिवार्य किया गया – फ़ास्ट टैग
• विश्व के बाजार पूंजीकरण की रैंकिंग में भारत को हासिल स्थान – आठवां
• वह देश जिसने घोषणा की कि वह परमाणु निःशस्त्रीकरण को जारी रखते हुए परमाणु बम का निर्माण नहीं करेगा – दक्षिण कोरिया
• केंद्र सरकार ने जिसे पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया है- एपी महेश्वरी
• हाल ही में जिस देश की योजना एक अरब डॉलर की लागत से बड़े पैमाने पर डीएनए श्रृंखला का प्लेटफॉर्म बनाने की है- चीन
• एचडीएफसी बैंक ने 31 अक्टूबर 2017 को जिस शहर में नौ स्मार्टअप क्षेत्र खोल दिए हैं- बेंगलुरु
• हिना सिंधु ने 31 अक्टूबर 2017 को राष्ट्रमंडल शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
• केन्द्री य मंत्रिमंडल ने राष्ट्री य कृषि विकास योजना को जितने साल तक बढ़ाने की स्वीककृति दी- तीन साल
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में दिल्ली में क्योर इंडिया द्वारा आयोजित पहले वैश्विक क्ल्बफुट सम्मेलन का उद्घाटन किया, यह सम्मेलन जिसके सहयोग से आयोजित किया गया- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
• भारत के रूपेश शाह और सौरव कोठारी ने डब्ल्यूबीएल बिलियडर्स (लांग अप) चैम्पियनशिप में जो पदक जीता- कांस्य पदक
• भारत – रूस का संयुक्त सैन्य अभ्यास सफलतापूर्वक समाप्त हुआ, इसका नाम है- इन्द्र-2017
• जिस राज्य सरकार ने राज्य तालाब प्राधिकरण का गठन किया- हरियाणा
• फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनर्स सूची में जिस उद्योग पति को एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किया गया- मुकेश अंबानी
• हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकार के नेताओं के लिए पृथक कोर्ट के निर्माण की वकालत की – सजायफ्ता नेता
• वह स्थान जहां एनटीपीसी के प्लांट में हुए धमाके से 25 लोगों की मृत्यु हुई – रायबरेली
• इन्हें हाल ही में पाकिस्तान में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया – अजय बिसारिया
• हाल ही में विश्व बैंक द्वारा जारी कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत को प्राप्त हुआ स्थान है – 100वां
• सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती के अवसर पर सरकार द्वारा इस शीर्षक से पूरे देश में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया – रन फॉर यूनिटी
• सर्च इंजन गूगल ने जिस उर्दू शायर, आलोचक और भाषाविद की 87वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए अपना डूडल उन्हें समर्पित किया- अब्दुल कवी दिसनवी
• भारत में उच्च संस्थानों का आकलन और प्रत्यायन का कार्य करने वाले संस्थान एनएएसी ने जिस विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस रैंकिंग प्रदान की- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
• एप के माध्यम से कैब एवं ऑटो सेवाएं देने वाली जिस कंपनी ने अब ऑटो में भी नि:शुल्क वाई-फाई सेवा देने की शुरुआत की- ओला
• भारतीय वायु सेना पहली बार इजरायल के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास आरम्भ करेगी, इस अभ्यास का नाम है- 'ब्लू फ्लैग'
• फ्रेजाइल स्टेट्स इंडेक्स की 2017 की रिपोर्ट में जिस देश को 20 असफल देशों की फेहरिस्त में रखा गया- पाकिस्तान
• जिस राज्य में पहली बार एक महिला आईपीएस अधिकारी नीलमणि एन. राजू को पुलिस प्रमुख बनाया गया है- कर्नाटक
• जिस तारीख को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है - 31 अक्टूबर
• हाल ही में भारतीय कप्तान मिताली राज आईसीसी की महिला बल्लेबाजों की नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ जिस स्थान पर पहुंच गई- पहले
• भारत ने जिस देश के चाबहार बंदरगाह से अफगानिस्तान हेतु गेहूं की पहली खेप रवाना की है- ईरान
• भारत और इटली के बीच 30 अक्टूबर 2017 को जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए- छह
• देश में रेलवे की नई समय-सारिणी के अनुसार इतनी ट्रेनों का टाइम टेबल बदला गया – 500
• वह व्यंजन जिसे हाल ही में भारत के राष्ट्रीय भोजन के रूप में प्रस्तावित किया गया – खिचड़ी
• रक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में भारतीय नौसेना के लिए मंजूर किये गये हेलिकॉप्टरों की संख्या – 111
• आईसीसी वनडे रैंकिंग करियर में कौन भारतीय खिलाडी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर है-विराट कोहली
• न्यायालय में पुन: महात्मा गांधी की हत्या मामले की सुनवाई शुरू करने के विरोध स्वरुप जिसने उच्चतम न्यायालय की शरण ली-तुषार गांधी
• जिस केंद्रीय मंत्री ने हैदराबाद में आयोजित भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड समारोह में भाग लिया- राजनाथ सिंह
• सिंगापुर के वित्त मंत्री हाल ही में नयी दिल्ली आए उनका नाम है- विवियन बालाकृष्णन
• बीसीसीआई के पूर्व महाप्रबंधक और हैदराबाद क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान का निधन हो गया, उनका नाम है- एमवी श्रीधर
• केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह नें सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम विलंब भुगतान पोर्टल का उद्घाटन किया, पोर्टल का नाम है- एमएसएमई समाधान
• उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2017 का उद्घाटन किया, इसका विषय है-मेरा विजन-भ्रष्टाचार मुक्त् भारत
• छः दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कठपुतली उत्सव में कठपुतली कला का प्रदर्शन करने वाले अनेक देशों के कलाकार भागीदारी कर रहे हैं. यह अंतरराष्ट्रीय कठपुतली उत्सव जिस स्थान पर आयोजित किया जा रहा है: कोलकाता
• जिस हाइकोर्ट ने 31 अक्टूबर 2017 को समान काम के लिए समान वेतन लागू करने का निर्णय दिया- पटना हाइकोर्ट
• केंद्र सरकार ने असम में कृषि व्यापार हेतु जिस संस्था के साथ हाल ही में ऋण समझौता किया- विश्व बैंक
• केंद्र सरकार ने पीपीएफ के साथ ही साथ जिससे सम्बंधित नियमों में बदलाव की घोषणा की है- एनएससी
• जिस व्यक्ति ने हाल ही में एनआईए के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया- योगेश चन्द्र मोदी
• जिस विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक आर्कटिक समुद्र के बर्फ में तेजी से गिरावट की संभावना व्यक्त की गई है- कैलगरी विश्वविद्यालय
• जिस देश में हाल ही में महिलाओं को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई- सऊदी अरब
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिसके नियमों को और अधिक उदार बनाने की घोषणा की- 'मेक इन इंडिया'
• वह देश जिसे हराकर भारत ने तीन मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज 2-1 से जीती – न्यूज़ीलैण्ड
• भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के तहत इतनी कीमत के हथियारों की खरीद को अंतिम रूप दिया गया - 40 हज़ार करोड़ रुपये
• वह देश जिसके साथ मिलकर भारत ने हाल ही में संयुक्त नौसेनिक अभ्यास आरंभ किया – जापान
• वह बचत योजना जिसके लिए सरकार ने नियमों में परिवर्तन की घोषणा की है – पीपीएफ
• वह देश जिससे हाल ही में अमेरिका ने आर्थिक प्रतिबंध हटाये है – सूडान
• जिस देश में महिलाओं को ड्राइविंग के बाद अब स्पोबर्ट्स स्टे–डियम में भी एंट्री प्रदान की गई- सऊदी अरब
• वाइस एडमिरल अजित कुमार पी, एवीएसएम, वीएसएम ने हाल ही में नई दिल्ली के साउथ ब्लाक में नौसेना उपप्रमुख का पदभार ग्रहण किया, वह जिसके स्थान पर नियुक्त किए गए हैं- वाइस एडमिरल करमबीर सिंह
• पश्चिम बंगाल में वित्तीय सुधारों हेतु भारत ने जिस बैंक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए- एशियाई विकास बैंक
• भारतीय जूनियर पुरूष हाकी टीम ने जिस मेजबान देश को हराकर सातवें सुल्तान जोहोर कप में तीसरा प्राप्त किया- मलेशिया
• नरेंद्र मोदी सरकार ने जितने पाक हिदुओं को लंबी अवधि हेतु वीजा जारी किए- 431
No comments:
Post a Comment