करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 3 नवम्बर 2017
राष्ट्रीय
- भारत के राष्ट्रपति ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानसिक स्वास्थ्य के 21वें विश्व कांग्रेस का उद्घाटन किया, जिसे इस फाउंडेशन और नई दिल्ली में अन्य संस्थानों के साथ साझेदारी में आयोजित किया गया - कैरिंग
- फाउंडेशन
- डब्ल्यूईएफ वैश्विक लिंग अन्तराल (जेंडर गैप) रिपोर्ट 2017 के अनुसार, भारत विश्व आर्थिक मंच के वैश्विक लिंग अन्तराल सूचकांक में 21 स्थान से गिरावट के बाद इस स्थान पर है - 108
- असम सरकार ने राज्य के युवाओं में कौशल विकसित करने के लिए इस देश के साथ समझौता ज्ञापन और टर्म ऑफ रेफ़रेंस (टीओआर) पर हस्ताक्षर किए हैं - सिंगापुर
- एनटीपीसी के उन्चाहार संयंत्र में हाल ही में एक बड़ी दुर्घटना घटित हुयी है, उन्चाहार संयंत्र इस राज्य में स्थित है - उत्तर प्रदेश
- अमेरिका के एक राज्य इंडियाना और भरत के इस राज्य ने आर्थिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग के लिए सिस्टर-स्टेट समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं – कर्नाटक
- इस राज्य में आउटसोर्सिंग के तहत होने वाली भर्तियों में भी आरक्षण दिया जाएगा - बिहार
अंतर्राष्ट्रीय
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सीमा शुल्क मामलों में सहयोग और परस्पर सहायता पर भारत सरकार और इस देश की सरकार के बीच करार पर हस्ताक्षर और इसकी पुष्टि को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है - अर्मेनिया
- इस देश के रक्षा मंत्री माइकल फैलन ने अपने आचरण को पद के अनुरुप नहीं होने की बात स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री थेरेसा मे को 31 अक्टूबर 2017 को अपना इस्तीफा सौंप दिया – ब्रिटेन
- यूरोपीय संसद ने संकटों में घिरे इस देश के विपक्ष को प्रतिष्ठित सखारोव मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया है - वेनेजुएला
- खेल
- स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने इस देश के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 6-7, 6-4, 6-3 से हराकर आठवीं बार स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है – अर्जेंटीना
- गगन नारंग ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी प्रतियोगिता की 50 मीटर राइफल प्रोन मुकाबले में यह पदक जीता - रजत
व्यक्ति विशेष
- प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुपम खेर एवं इन्हें पुणे में आयोजित कार्यक्रम में प्रमोद महाजन स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया - ‘ट्रिपल तालक’ पर प्रतिबंध लगाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में जाने वाली सायरा बानो
- अजय बिसारिया इस देश में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त किए गए - पाकिस्तान
सामान्य ज्ञान
- ‘आई -भारत 2017’ कांफ्रेंस इस शहर में आयोजित की गयी - नयी दिल्ली
- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी है - अबू धाबी
- फिलीपींस में संयुक्त राष्ट्र के एक वैश्विक वन्यजीव सम्मेलन में भारत की लुप्तप्राय चार गिद्ध प्रजातियों के साथ ही दुनिया भर के गिद्धों की इतनी प्रजातियों को संरक्षण देने वाली एक बहु-प्रजाति कार्य योजना को स्वीकृति दे दी गई – 15
- अर्मेनिया की राजधानी है – येरेवन
- अर्मेनिया की मुद्रा है - आर्मेनियन द्राम
- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) अधिनियम 1 जुलाई, 1995 को प्रभाव में आया था और इस राज्य को छोड़कर यह देशभर में लागू है - जम्मू व कश्मीर
No comments:
Post a Comment