करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 27 नवम्बर 2017

• पाकिस्तान के कानून मंत्री जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया – जाहिद हामिद
• वह पहली भारतीय महिला जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) का उपमहानिदेशक नियुक्त किया गया - सौम्या स्वामीनाथन
• राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द हाल ही में जिस राज्य में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2017 का उद्घाटन किया- हरियाणा
• रितु फोगाट ने अंडर-23 सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जो पदक जीता- रजत पदक
• हाल ही में आयोजित एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2017 के फाइनल में भारत ने इस देश की टीम को हराकर ख़िताब जीता – पाकिस्तान
• वह भारतीय पुरुष एथलीट जिन्होंने हाल ही में एशियाई मैराथन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता – गोपी थोनाकल
• इसरो द्वारा हाल ही में सूर्य का अध्ययन करने के लिए प्रस्तावित मिशन का नाम है – आदित्य एल-1
• जो गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेकर दुनिया में सबसे तेज बॉलर बन गया- रविचंद्रन अश्विन
• हाल ही में भारतीय संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया, समारोह का उद्घाटन जिसने किया- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
• विश्व के सबसे बडे वर्दीधारी युवा संगठन, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने स्थापना दिवस मनाया, यह एनसीसी का जिस नम्बर का स्थापना दिवस है- 69वां
• जिस केन्द्रीय मंत्री ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की- के जे अल्फांस
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में 12 साल या उससे कम उम्र की लड़कियों के साथ बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी- मध्य प्रदेश
• बांग्लादेश ने शरणार्थी रोहिंग्या मुसलमानों की वापसी के लिए जिस देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया हैं- म्यांमार
• वह भारतीय पोत जिसने ऐतिहासिक हिंद महासागर अभियान के रास्ते को खोजा है- सागरध्वनि
• दिल्ली विश्वविद्यालय के जिस कॉलेज का नाम बदलकर 'वंदे मातरम महाविद्यालय' किया गया है- दयाल सिंह ईवनिंग कॉलेज
No comments:
Post a Comment