करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 2 नवम्बर 2017
राष्ट्रीय
- इस राज्य की सरकार ने 'हिंदी सत्याग्रहियों' के लिए आजीवनकाल 10,000 रूपये की मासिक पेंशन और आपातकाल के दौरान जेल में रहने वालों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की – हरियाणा
- भारत ने ‘उत्पीड़न और अन्य क्रूर, अमानवीय या अपमानजनक उपचार अथवा सज़ा के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन’ पर इस वर्ष में हस्ताक्षर किये थे – 1997
- भारतीय वायुसेना (आइएएफ) इस देश में 02 नवंबर 2017 से दो सप्ताह तक चलने वाले युद्धाभ्यास 'ब्लू फ्लैग-17' में भाग लेगी - इजरायल
अंतर्राष्ट्रीय
- जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक इस देश के राजा हैं - भूटान
- कारोबार सुगमता रैंकिंग में ब्रिक्स देशों की सूची में यह देश पहले स्थान पर मौजूद है - रूस
- इस देश की योजना एक अरब डॉलर की लागत से बड़े पैमाने पर डीएनए श्रृंखला का प्लेटफॉर्म बनाने की है - चीन
व्यक्ति विशेष
- टाटा स्टील ने इन्हें विश्व स्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में पदोन्नत किया है - टी वी नरेंद्रन
- भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने इन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है - विकास सेठ
- इन्हें पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक नियुक्त किया गया है - एपी महेश्वरी
सामान्य ज्ञान
- ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस रिपोर्ट इस संस्था के द्वारा जारी की जाती है - वर्ल्ड बैंक
- रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) इस वर्ष में स्थापित की गयी थी - 2001
- रक्षा अधिग्रहण परिषद की अध्यक्षता इनके द्वारा की जाती है - रक्षा मंत्री
- ग्लोबल क्लब फुट कांफ्रेंस, क्योर इंडिया और इस मंत्रालय के सहयोग से आयोजित की जा रही है - स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय
खेल
- मार्टिना हिंगिस ने इस खेल से सन्यास की घोषणा की है - टेनिस
- 01 नवंबर 2017 को इस देश में हो रही राष्ट्रमंडल निशानेबाजी प्रतियोगिता की पदक तालिका में भारत शीर्ष पर पहुंच गया है – ऑस्ट्रेलिया
- खेल विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए, खेल मंत्रालय ने इतने संस्थानों की पहचान कर ली है जहां पर यह खेल विज्ञान केंद्रों और खेल औषधि विभाग को स्थापित करेगा - पांच
No comments:
Post a Comment