Thursday, 16 November 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में:16 नवम्बर 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में:16 नवम्बर 2017


Current-Affairs-in-a-Line-24-October-2017


•    नेपाल ने जिस देश की सरकारी कंपनी के साथ लगभग 2.5 बिलियन डॉलर के 1200 मेगावाट के पनबिजली परियोजना का समझौता रद्द कर दिया- चीन

•    जगदीश मोहन का हाल ही में निधन हो गया है. वे जो थे- गायक

•    जिस राज्य सरकार ने हाल ही में नई रेत खनन नीति 2017 लागू करने का निर्णय लिया- मध्य प्रदेश सरकार

•    राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार को दिल्ली में चल रही जितने  साल पुरानी टैक्सियों पर चिंता जताते हुए जब्त करने का निर्देश दिया है- दस साल

•    पुणे जिस संस्था ने स्पष्ट किया कि पश्चिम एशिया में धूल भरी आंधी से दिल्ली में धुंध का संकट गहराया है- सफर

•    उपराष्ट्रपति ने 15 दिन तक चलने वाले आदि महोत्सव का उद्घाटन किया. इसका शीर्षक है- ‘आदिवासी संस्कृति, व्यंजन और व्यापार का उत्सव’ 

•    राष्ट्रपति ने बाल दिवस के अवसर पर 16 बच्चों को सम्मानित किया. इनमें से जितने बच्चों को रजत पदक प्रदान किए गए- 15 

•    जापान ने जिस देश के साथ संयुक्त नौसैन्य अभ्यास शुरू किया- अमेरिका 

•    चीन में तीन यूसीएलए बास्केटबाल खिलाड़ियों को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया है, उन पर जो आरोप हैं- चोरी 

•    जिस देश में समलैंगिक शादी के पक्ष में आम लोगों ने मतदान किया- ऑस्ट्रेलिया 

•    नागरिक उड्डयन सहयोग प्रोत्सा हन हेतु भारत ने जिस देश के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी- पोलैंड

•    भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कंपनियों ने जिस देश में 1.13 लाख नौकरियों का सृजन किया है- अमेरिका

•    केंद्र सरकार ने जिस शहर में बीएस-6 वाहन ईंधन तय समय से पहले लागू करने का फैसला किया है- दिल्ली 

•    जिसने बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए- राष्ट्रपति

•    हाल ही में जिस मंत्रालय ने नेशनल पावर पोर्टल (एनपीपी) लांच किया है- विद्युत मंत्रालय

No comments:

Post a Comment