Wednesday, 1 November 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 1 नवम्बर 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 1 नवम्बर 2017
Current-Affairs-in-a-Line-24-October-2017
राष्ट्रीय 

  • भारत और इस देश की नौसेनाओं ने दोनों देशों के आसपास रणनीतिक रुप से महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों में अपने परिचालन समन्वय को बढ़ाने के लिए हिंद महासागर क्षेत्र में तीन दिवसीय पनडुब्बी विरोधी सैन्याभ्यास शुरु किया – जापान
  • 7वें एशिया मंत्री स्तरीय ऊर्जा गोलमेज सम्मेलन (एएमईआर 7) का यह संस्थान आयोजक है - अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा फोरम
  • अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा फोरम का वर्तमान अध्यक्ष है - भारत
  • गृह मंत्रालय ने हथियार और गोला-बारूद के उत्पादन को इस अभियान के तहत बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में रोज़गार बढ़ाने के लिए नियमों को उदार बनाया है - मेक इन इंडिया

खेल 

  • यह भारतीय तेज गेंदबाज आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है - जसप्रीत बुमराह
  • देश की इस शीर्ष निशानेबाज ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई - हीना सिद्धू
  • भारतीय कप्तान मिताली राज आईसीसी की महिला बल्लेबाजों की नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ इस स्थान पर पहुंच गई - पहले

अंतर्राष्ट्रीय

  • इस देश की जनरल स्पोर्ट्स अथॉरिटी के चेयरमैन तुर्की अल-अशेख ने घोषणा की है कि सऊदी महिलाओं को अब 2018 से शुरू होने वाले खेल आयोजनों में स्टेडियमों में भाग लेने की अनुमति है - सऊदी अरब पाओलो जेन्टिलोनी इस देश के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं - इटली
  • इन्हें 30 अक्टूबर 2017 को इस वर्ष दूसरी बार केन्या के राष्ट्रपति चुनाव के विजेता के रूप में घोषित किया गया - उहरु केन्याता
  • 30 अक्टूबर 2017 को भारत और इस देश के बीच सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के साथ ही आतंकवाद और चरमपंथ से मिलकर लड़ने पर सहमति बनी - ट्यूनीशिया

व्यक्ति विशेष

  • इन्होंने पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ की कमान संभाली - वाइस एडमिरल करमबीर सिंह

सामान्य ज्ञान

  • राष्ट्रीय एकता दिवस किस तारीख को मनाया जाता है - 31 अक्टूबर
  • विश्व शहर दिवस किस तारीख को मनाया जाता है - 31 अक्टूबर
  • गारलैंड हाईवे इस देश में स्थित है - अफ़ग़ानिस्तान





No comments:

Post a Comment