UPTET Admit Card 2017: जल्द जारी होंगे यूपी शिक्षक पात्रताटेस्ट के प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड
उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी यूपीटेट (UPTET) 2017 के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही जारी होने वाले हैं। यह प्रवेश पत्र 5 अक्टूबर यानी आज जारी किए जा सकते हैं। इसके लिए 15 अक्टूबर 2017 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे, डाउनलोड का लिंक तभी दिखेगा, जब उसे जारी कर दिया जाएगा। अभी एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। खबरों के अनुसार आज इसे जारी किया जाना है। आपको बता दें कि UPTET की परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन 3 अक्टूबर था। अगर आप अभी भी इस बात को लेकर कनफ्यूज हैं कि आखिर आप अपना प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करेंगे तो हम आपकी मदद करते हैं। आइए आपको बता दे हैं कैसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र:-
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं।
- वहां पर आपको दो लिंक दिखेंगे। आप Click Here For UPTET- 2017 लिंक पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा।
- डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि जैसी अहम जानकारियां दर्ज करें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।
ऐसे होगी परीक्षा :-
कक्षा 1 से 8वीं तक के लिए UPTET की परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर 2017 को किया जाएगा।
यह परीक्षा दो हिस्सों में कराई जाएगी। एक हिस्से में उन अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी जिन्होंने पहली से पांचवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए आवेदन किया है और दूसरे हिस्से में उन अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जाएगी, जिन्होंने छठी से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए आवेदन किया है।
परीक्षा में वैकल्पिक सवाल पूछे जाएंगे।
ये तारीखें हैं याद रखने वाली:-
प्रवेश पत्र:- 5 अक्टूबर, 2017 (संभावित)
परीक्षा:- 15 अक्टूबर, 2017
उत्तर कुंजी:- 17 अक्टूबर, 2017
असहमति दर्ज कराने की डेट:- 21 अक्टूबर, 2017
No comments:
Post a Comment