Friday, 27 October 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 26 अक्टूबर 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 26 अक्टूबर 2017


Current-Affairs-in-a-Line-24-October-2017
 राष्ट्रीय 


  • कपड़ा मंत्रालय एवं इस मंत्रालय ने एक नई पहल ‘साथी’ (लघु उद्योगों की सहायता के लिए प्रभावी कपड़ा प्रौद्योगिकियों का टिकाऊ एवं त्‍वरित अंगीकरण) के लिए हाथ मिलाया है - बिजली मंत्रालय
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, एडप्पी के पलानीस्वामी ने इस जिले में एक एयरोस्पेस पार्क की नींव रखी जिसे राज्य सरकार द्वारा 245 एकड़ में स्थापित किया जाएगा - कांचीपुरम 
  • रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) ने सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज लि. (एसएसटीए) के साथ विलय के लिए इस विभाग की मंजूरी हासिल कर ली है - दूरसंचार विभाग (डीओटी) 
  • डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरु की गई पहलों के मामले में यह प्रदेश शीर्ष राज्य बनकर उभरा है - मध्य प्रदेश
  • इस राज्य की सरकार ने मवेशियों के लिए पीजी (पेइंग गेस्ट्स) स्थापित करने की घोषणा की है - हरियाणा 
  • इस राज्य की सरकार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा शुरू करने जा रही है जो 24 घंटे काम करेगी - उत्तर प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय

  • इस विषय पर द्वितीय विश्व कांग्रेस चीन के शहर बीजिंग में 5 से 6 मई, 2018 तक आयोजित की जाएगी - मार्क्सवाद 
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन दो भारतीय अमेरिकी उद्योगपतियों को अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उनके छोटे लेकिन महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया है - शरद ठक्कर और करन अरोड़ा
  • आईएनएस सुकन्या इंटरनेशनल मैरीटाइम बाॅर्डर लाइन (आईएमबीएल) की समन्वित गश्त (कॉरपेट) के लिए इस देश पहुंचा है - इंडोनेशिया 

खेल 

  • जीतू राय और हीना सिद्धू ने आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप का यह पदक जीता - स्वर्ण
  • फीफा ने अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप में ब्राजील और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी में होने वाला सेमीफाइनल मु्काबला इस शहर के युवा भारती क्रीडांगन में स्थानान्तरित कर दिया - कोलकाता

व्यक्ति विशेष

  • इन प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका तथा 'ठुमरी की रानी' का निधन हो गया है - गिरिजा देवी
  • इस देश की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पांच साल के दूसरे कार्यकाल को मंजूरी प्रदान की है - चीन 

सामान्य ज्ञान 

  • भारत में भारत रत्न पुरस्कार जीतने वाली पहली गायिका - एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी 
  • पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य इस राज्य में स्थित है - असम 
  • नागरहोल नेशनल पार्क इस राज्य में स्थित है - कर्नाटक 
  • भद्रा वन्यजीव अभयारण्य इस राज्य में स्थित है - कर्नाटक
  • निकारागुआ की राजधानी है - मानागुआ

No comments:

Post a Comment