करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 20 अक्टूबर 2017
![Current-Affairs-in-a-Line-October-16-2017](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiWqksrY11JD2NpOMLgSb1zO9TxpYygcuFMOuzEL6kpHNr5fCTeAOqaMZmNOWjvNW2dCOfPS85RW52E1zvHMGsNsBxasjRk0qdnDKrGbjxpB_sKfF03zq3ffhzIKcMXlFWc7I9erDT6r4o/s640/upsarkariexams.+current+affairs+pic.png)
राष्ट्रीय
- इस राज्य की सरकार ने 34 हजार करोड़ रुपये की किसान ऋण माफी योजना के तहत पहले चरण में चार हजार करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है - महाराष्ट्र
- इस राज्य की सरकार ने 18 अक्टूबर 2017 को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मासिक पारिश्रमिक में 50% की वृद्धि की - ओडिशा
- इस राज्य की सरकार ने सक्षम योजना के तहत महिलाओं और उनके स्व-सहायता समूहों के लिए कर्ज पर ब्याजदर 6.5 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी है - छत्तीसगढ़
- जयपुर हवाई अड्डे को 20 से 50 लाख यात्रियों की सालाना आवाजाही वाले हवाई अड्डों की श्रेणी में विश्व में पहला और इस शहर को दूसरा स्थान मिला है - श्रीनगर
- इस मंत्रालय को स्वच्छ भारत अंतर-मंत्रालयी पुरस्कार प्राप्त हुआ है - पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
- फुटवियर डिज़ाईन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) को ‘राष्ट्रीय महत्व का संस्थान’ घोषित किया गया है। यह संस्थान इस शहर में स्थित है - नोएडा
- 15 अक्टूबर 2017 को इस कम्पनी ने ‘महिला किसान दिवस’ के मौके पर कृषि क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक कार्यक्रम ‘प्रेरणा’ का शुभारंभ किया - महिंद्रा एंड महिंद्रा
- एलएनजी उत्पादक-उपभोक्ता सम्मेलन-2017 इस शहर में आयोजित हुआ - टोक्यो
- भारत ने इस देश के साथ रोवुमा गैस क्षेत्र के विकास में तेजी लाने पर 18 अक्तूबर 2017 को सहमति जताई - मोजाम्बिक
- इस शहर में आईबीएसए (भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका) की आठवीं मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित - डरबन
- मणिपुर की राज्यपाल और मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्वकप में भारतीय टीम में शामिल राज्य के आठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया है। मणिपुर की राज्यपाल यह हैं - नजमा हेपतुल्ला
- इस राज्य के उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति नरेश कुमार गुप्ता मध्यप्रदेश के नये लोकायुक्त किये गए - मध्यप्रदेश
- उत्तर प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल हैं - राम नाइक
- भारत में पहला व्हाईट लेबल एटीएम इस कम्पनी के द्वारा शुरू किया गया है - टाटा कम्युनिकेशन्स प्राइवेट सोलूशन्स लिमिटेड
- ओरंग टाइगर रिज़र्व यहाँ स्थित है - असम
- इब्सा को इस वर्ष में हुयी ब्रासीलिया बैठक में औपचारिक रूप दिया गया - 2003
- कमलांग टाइगर रिज़र्व यहाँ स्थित है - अरुणांचल प्रदेश
- बर्डलाइफ इंटरनेशनल का मुख्यालय है - कैंब्रिज, यूके
No comments:
Post a Comment