Sunday, 15 October 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 16 अक्टूबर 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 16 अक्टूबर 2017

Current-Affairs-in-a-Line-October-16-2017

राष्ट्रीय

  • प्रधानमंत्री मोदी ने इस राज्य में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए आधारशिला रखी - बिहार 
  • अब तक का पहला अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) इस शहर में स्थापित किया गया है - नयी दिल्ली 
  • इस शहर में स्थित अन्ना विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) के दूसरे दिन सबसे बड़े जीवविज्ञान पाठ के लिए एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना - चेन्नई 

अंतर्राष्ट्रीय


  • अटलांटिक महासागर में दूरस्थ इस ब्रितानी द्वीप के लिए अंततः व्यवसायिक उड़ानें शुरू हो गई हैं - सेंट हेलेना 
  • इस देश के पहले हिंदू मुख्य न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार सिन्हा जिन्हें जबरन छुट्टी पर भेजा गया - बांग्लादेश 

खेल

  • इस देश की एस्थर स्टौबली फीफा अंडर -17 विश्व कप में एक मैच की आधिकारिक पहली महिला फुटबॉल रेफ़री बन गयी है - स्विट्जरलैंड
  • बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप में, भारत का यह स्थान है - 6 वां स्थान

व्यक्ति विशेष

  • मोबीकीविक, मोबाइल वॉलेट सेवा और भुगतान गेटवे प्रदाता ने ‘मोबीकविक पेमेंट गेटवे’ के बिजनेस हेड के रूप में इनकी नियुक्ति की घोषणा की - रुकैया रंगवाला
  • टाटा-एसआईए संयुक्त उद्यम एयरलाइंस ने विस्तारा ने इन्हें अपना नया चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) नियुक्त किया - लेस्ली थेंग
  • कर्नाटक संगीत के इस गायक को वर्ष 2015-16 के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से नवाजा गया है - टी एम कृष्णा
  • इन्हें सऊदी अरब बहु-खेल संघ का अध्यक्ष बनाया गया है - राजकुमारी रीमा बिंत बंदर बिन सुल्तान 

सामान्य ज्ञान

  • यह संस्था भारत में प्रत्यक्ष करों की नीति और योजना के लिए इनपुट प्रदान करता है और आईटी विभाग के माध्यम से प्रत्यक्ष कर कानूनों के प्रशासन के लिए भी जिम्मेदार है - केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) 
  • प्रत्येक वर्ष आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है - 17 अक्टूबर
  • नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) यहां स्थित है - मुंबई में

No comments:

Post a Comment