करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 14 अक्टूबर 2017
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEifyFC7uF_D84RyMUC55GrbfulU1hTNar60YLRwXbx1CGHtUqMPc2A2D0FYi9RVvBH3vR8kAC6de9QOnA7QojfbCQIzpBMHwYqzcPyFiDVeLfscl29224NV2QD6XiyAdWy5JKwDG54kcMU/s640/upsarkariexams.+current+affairs+pic.png)
- अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक द्वारा निर्मित पहला डीजल-इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव भारत में इस पोर्ट पर उतारा गया - मुद्रा पोर्ट, गुजरात
- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने अपनी इस वर्षगांठ के अवसर पर 'मेडवाच' नामक एक अभिनव स्वास्थ्य मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया - 85 वीं
- टाटा अपना दूरसंचार कारोबार इस कंपनी में विलय करेगा - भारती एयरटेल
- अगस्त 2017 में, आईआईपी इतने प्रतिशत के साथ 9 महीने के उच्चतर स्तर पर पहुंची - 4.3%
- भारतीय नौसेना के दो प्रमुख युद्धपोत आईएनएस सतपुड़ा और कदमत इस नौसेना के साथ पैसेज अभ्यास में हिस्सा लेंगे - जापान
- इस देश ने यूनेस्को से बाहर होने की 12 अक्टूबर 2017 को घोषणा की - अमेरिका
- इस देश की राजधानी काहिरा में फिलिस्तीनी गुटों हमास और फतह ने एक समझौते पर हस्ताक्षर
- किया है - मिस्र
- यह देश अमेरिका को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे बड़े आइस क्रीम निर्माता बना है - चीन
- इस देश के कप्तान अर्जेन रोबेन ने अपने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल करियर के अंत की घोषणा
- कर दी है - नीदरलैंड
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल बोर्ड ने इस स्थान पर हुयी बैठक के अंत में प्रस्तावित नौ-टीम टेस्ट चैम्पियनशिप और एक 13-टीम वन-डे इंटरनेशनल लीग को एक सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है - ऑकलैंड
- भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम ने बेंगलुरु में एकतरफा मुकाबले में इस देश को 4-1 से शिकस्त देकर 2019 में यूएई में होने वाले एएफसी एशियन कप के लिए क्वालीफाई(Qualify) कर लिया - मकाऊ
- इन्हें चीन में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है - गौतम बंबावाले
- इस कंपनी के मुख्य कार्यकारी क्वान ओह-हुन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है - सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स
सामान्य ज्ञान
- कच्छ की खाड़ी के उत्तर तट पर स्थित भारत का सबसे बड़ा निजी बंदरगाह - मुद्रा पोर्ट, गुजरात
- मिस्र की राजधानी और सबसे बड़ा शहर - काहिरा
- तमिलनाडु में वह जिला जिसे ब्लू माउंटेन के रूप में जाना जाता है - नीलगिरि
No comments:
Post a Comment