करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 13 अक्टूबर 2017
राष्ट्रीय
हरिद्वार और इस स्थान पर हाइब्रिड ऐन्युइटी मोड में भारत का पहला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) लगाया गया है - वाराणसीसीएनजी(CNG) और रसोई गैस के लिए प्रीपेड स्मार्ट कार्ड इस कंपनी ने शुरू किये हैं - इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड
भारतीय हस्तशिल्प और उपहार मेले के 44वें संस्करण का उद्घाटन हुआ है - ग्रेटर नोएडा में
अंतर्राष्ट्रीय
भारत और इस देश के बीच एलएनजी बाजार स्थापति करने के संबंध में सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी दी गयी है - जापानमंत्रिमंडल ने व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में भारत और इस देश के बीच एमओयू को मंजूरी दी है - बेलारूस साइबर
स्पेस के बारे में 5वां वैश्विक सम्मेलन नवम्बर में इस देश में आयोजित होगा - भारत
खेल
डब्ल्यूटीए हांगकांग ओपन में जापान की नाओमी ओसाका ने इन्हें हराया - वीनस विलियम्सइस भारतीय तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है - आशीष नेहरा
व्यक्ति विशेष
इस वरिष्ठ फिल्म अभिनेता को फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पुणे का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है - अनुपम खेरइस भारतीय अमेरिकी को यूएसआईबीसी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया - निशा बिस्वाल
सामान्य ज्ञान
एलएनजी क्षेत्र में यह देश विश्व में सबसे बड़ा आयातकर्ता देश है - जापानएनपीसीआई के वर्तमान अंतरिम अध्यक्ष का नाम है - बी सांबुमूर्ति
एचएसबीसी का मुख्यालय है - लंदन,
यूनाइटेड किंगडम में एचएसबीसी की स्थापना इस वर्ष में यूरोप और एशिया के बीच व्यापार के वित्तपोषण के लिए की गई थी - 1865
लिंक्डइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम है - जेफ वीनर
No comments:
Post a Comment